एक और सप्ताह, एक और चाईनीज मोबाइल बनाने वाली इलेक्ट्रोनिक कंपनी ने भारतीय बाजार में उतरने की घोषणा की है। चीन में तेजी से उभरती मोबाइल कंपनी GOME ने इंडियन अगस्टन मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ भारतीय बाजार में उतरने का करार किया है। इस करार के जरिए कंपनी का इरादा भारत में 6,000 से 12,000 रुपए के स्मार्टफोन बाजार में उतारने का है। मोबाइल बिजनेस के दिग्गज सुधीर कुमार के मुताबिक, ‘नोएडा की अगस्टन मोबाइल कंपनी और गोम के बीच भागीदारी का मकसद भारतीय उपभोक्ताओं को मध्यम मूल्य खंड में सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और फीचर्स उपलब्ध कराना है। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हम ज्यादातर शहरों में गोम उपलब्ध करा सकेंगे।’
खास बात है कि चीन में कामयाबी की झंडे गाड़ने के बाद GOME पहली बार किसी और देश में मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में उतरेगा। इसमें GOME और अगस्टन ने सी सीरीज के मोबाइल फोन की घोषणा की है। इस फोन में ग्राहकों के लिए विशेष प्राइवेसी फीचर के अलावा अन्य मामले में भी डिवाइस को मजबूत बनाया जाएगा। GOME स्मार्टफोन अक्टूबर में शुरू होने वाले चरणबद्ध तरीके से भारत में खुदरा विक्रेताओं में लॉन्च किए जाएंगे। ये जानकारी अगस्टन मोबाइल इंडिया के सीईओ सुधीर कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि भारत में मोबाइल फोन सेगमेंट के खिलाड़ी मौजूद हैं। मगर अभी इसके विकास में बहुत संभावनाएं हैं। खासतौर पर मध्यम मूल्य खंड के मोबाइल फोन के मामले में। हम ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर मोबाइल फोन उपलब्ध कराना चाहते हैं। हमारी भागीदारी का मकसद ग्राहकों को एडवांस तकनीक मुहैया कराना है।
खबर के मुताबिक सी सीरीज के स्मार्टफोन दो डिवाइस सी7 नोट और सी7 में होंगे। इसमें GOME का सी7 नोट दो वर्जन 2जीबी और 3जीबी रैम के साथ 16 और 32 जीबी में उपलब्ध होगा। डिवाइस में दोहरी 4जी क्षमता होगी। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट फीचर भी उपलब्ध होंगे। इन डिवाइस की कीमत 6,999 (2+16 जीबी) और 8,499 (3+32 जीबी) होगी। जबकि सी7 में दो जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी होगी जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन की कीमत 5,999 रुपए होगी।