सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 39 रुपए का अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह प्लान कंपनी के प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इसकी खास बात है कि इस प्लान में यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल कर सकता है। यह प्लान दिल्ली और मुंबई सर्कल में काम नहीं करता है। यह प्लान BSNL के 99 और 319 रुपए के प्लान की तरह ही है। कंपनी के 39 रुपए के प्लान में यूजर को 10 दिन की वैधता मिलेगी।

आपको बता दें कि BSNL ने हाल ही में एक और अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया था। यह प्लान 349 रुपए का है। इस प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर को इसमें रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जाएगा। सबसे खास बात कि इस प्लान की वैधता 54 दिन की है। मतलब यूजर को इस प्लान में कुल 54GB डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि BSNL के पास अभी केवल 3G सर्विस है।

इसके अलावा BSNL ने एक और प्लान पेश किया था। इस प्लान की कीमत 99 रुपए है। BSNL 99 Plan में यूजर्स जी भरकर फोन कॉल कर सकते हैं। कंपनी का यह प्लान भी उसके प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है। बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसकी वैलिडिटी 26 दिन की है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स मुंबई और दिल्ली छोड़कर कहीं भी बात कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि बीएसएनएल ने 118 रुपए का भी प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को 1GB हाईस्पीड डेटा दिया मिल रहा है। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं BSNL के 319 रुपए के प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की ही सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 90 दिन की है।