BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। इस ऑफर का नाम ‘Onam Freedom offer’ है। इस ऑफर के तहते कंपनी यूजर्स को ज्यादा टॉक टाइम का ऑफर दे रही है। यह ऑफर कंपनी के 220 रुपए, 550 रुपए और 1,100 रुपए के प्लान्स पर दिया जा रहा है। यह ऑफर 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक के लिए है। इसके अलावा BSNL ने 260 रुपए का नया प्लान भी पेश कर दिया है। इस प्लान में कंपनी के प्रीपेड यूजर्स को फुल टॉक टाइम के साथ अनलिमिटेड कॉलर ट्यून की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी के 220 रुपए के प्लान में 250 रुपए का, 550 रुपए के रिचार्ज में 650 रुपए का और 1,100 रुपए के रिचार्ज में 1,350 रुपए का टॉक टाइम दिया जाएगा।
BSNL ने हाल ही में अपने दो नए छोटे प्लान भी पेश किए थे। इसमें एक प्लान 29 रुपए का है और दूसरा प्लान 9 रुपए का है। सबसे पहले 9 रुपए के पैक की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। इसका फायदा दिल्ली और मुंबई में नहीं उठाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 2GB डेटा भी मिलेगा। डेटा का स्पीड 80kbps की होगी। साथ ही 100SMS भी मिलेंगे। इस पैक की वैधता 1 दिन की होगी। इस रिचार्ज का फायदा 25 अगस्त 2018 तक उठाया जा सकता है।
अब BSNL के 29 रुपए वाले प्लान की बात करते हैं। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें 2GB डेटा भी मिलेगा। डेटा का स्पीड 80kbps की होगी। एक दिन में यूजर 1GB से ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं कर सकता है। साथ ही 300SMS भी मिलेंगे। इस पैक की वैधता 7 दिन की है। इस रिचार्ज का फायदा 25 अगस्त 2018 तक उठाया जा सकता है।
BSNL ने हाल ही में अपना 27 रुपए का पैक लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को 1GB 2G और 3G डेटा मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को 300SMS भी मिल रहे हैं। प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। 27 रुपए के इस प्लान की वैधता 7 दिन की है। मतलब यह BSNL का वीकली प्लान है।