एयरटेल ने वोडाफोन और जियो को टक्कर देने के लिए अपने एक प्लान को रिवाइज कर दिया है। इस प्लान को वोडाफोन द्वारा दुर्गा पूजा से ठीक पहले लाए गए 279 रुपए के प्लान के बाद रिवाइज किया गया है। एयरटेल के 289 रुपए के प्लान में अब यूजर को 36 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। एयरटेल के 289 रुपए के प्लान का फायदा कंपनी के 2G/3G/4G यूजर उठा सकते हैं। इस प्लान में पहले यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही इस पैक में रोमिंग में भी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा 100SMS भी रोजाना फ्री दिए जा रहे हैं। पहले इस प्लान में 1GB डेटा दिया जा रहा था और इस प्लान की वैधता 48 दिन की थी। अब इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं इसकी वैधता को 84 दिन कर दिया गया है। इस तरह इस प्लान का 36 दिन ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है।
आपको बता दें कि एयरटेल ने अपना यह प्लान वोडाफोन के 279 वाले प्लान के बाद लॉन्च किया है। वोडाफोन के 279 रुपए वाले प्लान में एक शर्त के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी दिए जा रहे हैं। नेट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 4GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। कंपनी के इस पैक की वैधता 84 दिन की है। मतलब वोडाफोन का यह प्लान एयरटेल के 289 रुपए वाले प्लान से 10 रुपए सस्ता है। एयरटेल का यह प्लान कोलकाता, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के लिए है। वहीं वोडाफोन का यह प्लान कोलकाता, कर्नाटक और मुंबई के लिए है।
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया का मर्जर हो गया है। इसके बाद वोडाफोन अपने इस प्लान में यूजर्स को एक शर्त के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। वोडाफोन यूजर्स एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं। वहीं पूरे सप्ताह में 1000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं। इससे ज्यादा कॉल करने पर यूजर को चार्ज देना होगा।