रिलायंस Jio GigaFiber की टक्कर में एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को बोनस डेटा दे रही है। इसके तहत यूजर्स को अधिकतम 1TB तक डेटा बोनस के रूप में दिया जा रहा है। इस डेटा की वैधता इस साल 31 मार्च तक ही रहेगी। ऑफर का लाभ सिर्फ वही उपभोक्ता उठा पाएंगे जिन्होंने 799 रुपये या उससे ऊपर का प्लान लिया है। यह लाभ उन शहरों में दिए जा रहे हैं, जहां एयरटेल की वी फाइबर सर्विस दी जा रही है।

एयरटेल के 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के तहत 40Mbps के स्पीड से 100 जीबी डेटा प्रत्येक महीने दिया जाता है। फिलहाल कंपनी इस प्लान पर 500 जीबी डेटा बोनस के रूप में दे रही है। इसी तरह 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के तहत 100Mbps की स्पीड से 250 जीबी डेटा प्रत्येक महीने दिया जाता है। अभी इस प्लान पर 1000 जीबी बोनस डेटा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।

एयरटेल के 1299 और 1999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर भी 1000 जीबी बोनस डेटा दिया जा रहा है। सामान्यत: 1299 रुपये वाले प्लान के तहत 100Mbps  की स्पीड से 500 जीबी डेटा उपभोक्ताओं को मिलता है। वहीं, 1999 रुपये वाले प्लान पर 100Mbps  की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। 799 रुपये वाले प्लान को छोड़ अन्य तीन प्लान पर डेटा के साथ नेटफिल्क्स और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। ये प्लान्स दिल्ली सर्किल के हैं। अन्य सर्किल के प्लान की कीमतें अलग हो सकती है।

जैसा कि बताया गया है, यह बोनस डेटा सिर्फ उन शहरों में दिया जा रहा है जहां एयरटेल वी-फाइबर सर्विस सेवा शुरू है। माना जा रहा है कि एयरटेल जियो गीगा फाइबर को चुनौति देने, वर्तमान ग्राहकों को साथ बनाए रखने तथा नए ग्राहकों को जोड़ने की मकसद से बोनस डेटा ऑफर दे रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलासंय जियो अगले साल मार्च महीने तक पूरी तरह से गीगा फाइबर सेवा को शुरू कर सकती है। बता दें कि गीगा फाइबर रिलासंय जियो की ब्रॉडबैंड सेवा है। दावा किया जा रहा है कि इससे उपभोक्ताओं को 1Gbps की डेटा स्पीड मिलेगी। कंपनी का लक्ष्य गीगा फाइबर की मदद से आने वाले समय में 1100 शहरों के 5 करोड़ घरों को जोड़ने का है।