Petrol Price, Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। हर रोज सुबह 6 बजे Petrol और Diesel के नए रेट अपडेट किए जाते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे से पेट्रोल व डीजल की नई दरें लागू हो जाती हैं। आप भी अगर घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है।

जी हां, आप केवल अपने Mobile से एक SMS भेजकर भी इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) की कीमतें क्या हैं। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कौन सा नंबर है जिसपर मैसेज भेज इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Petrol Price, Diesel Price 

मोबाइल फोन के जरिए आप घर बैठे इसी फॉर्मेट में आपको 9224992249 पर एसएमएस भेजना होगा। SMS “RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump”। एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि सभी पेट्रोल पंप के डीलर कोड्स जो हैं अलग-अलग होते हैं और डीलर कोड पेट्रोल पंप के परिसर में लिखा होता है।

हमने आपकी सुविधा के लिए Indian Oil वेबसाइट पर दिए कुछ डील्स कोड्स को खबर के बीच में तस्वीर के रूप में लगाया है। आप अपने शहर के कोड को देखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। SMS के जरिए प्राप्त हुई जानकारी केवल कीमत को लेकर संकेत मात्र है।

Petrol Diesel Rates: ऐसे करें चेक

बता दें कि एसएमएस के अलावा IndianOil ONE Mobile App भी है। इस मोबाइल ऐप को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर अपने घर के नजदीक इंडियन ऑयल का नज़दीकी पेट्रोल पंप तलाश सकते हैं, साथ ही आप Fuel Prices को भी ट्रैक कर सकते हैं। बता दें कि ऊपर बताई गई जानकारी Indian Oil की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है।

ये भी पढ़ें- 4GB RAM Smartphones under 10000: इस प्राइस रेंज़ में आपको मिलेंगे Tecno Pova और Micromax In 1b समेत ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 11: डिस्प्ले में आई खामी, कंपनी लाई फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर, आप एलिजिबल हैं या नहीं ऐसे करें चेक