Paytm Pocket Soundbox launched: पेटीएम ने डिजिटल पेमेंट के मामले में अधिकतर चीजों को बहुत आसान कर दिया है। ऑटो-रिक्शा को पैसे देने से लेकर स्कूल की फीस भरने तक और किराने की दुकान पर पेमेंट से लेकर अपने दोस्तों-परिवार को पैसे भेजने जैसे काम एक क्लिक पर हम पेटीएम से कर लेते हैं। Fintech इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व बना चुके डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm ने अब दो नए और इनोवेटिव डिवाइस लॉन्च किए हैं। विजय शेखर शर्मा के मालिकाना हक वाली कंपनी ने Paytm Pocket Sounbox और Paytm Music Soundbox से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस देश की छोटी दुकानों के लिए बेहद फायदेमंद है।
Paytm का कहना है कि पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स अपनी तरह का पहला पोर्टेबल डिवाइस है जो आसानी से आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है। इस डिवाइस को खासतौर पर उन व्यापारियों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जिन्हें अक्सर बाहर आना-जाना पड़ता है। कंपनी नए पॉकेट बॉक्स को ऑटो ड्राइवर्स, इलेक्ट्रिशियन, डिलीवरी एजेंट्स आदि को टारगेट कर रही है।
वहीं बात करें पॉकेट साउंडबॉक्स (Pocket Soundbox) की तो इस Music Soundbox को व्यापारी ब्लूटूथ के जरिए अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर पाएंगे। इसके साथ यूजर्स कहीं भी आने-जाने के दौरान म्यूजिक और कमेंट्री भी सुन सकेंगे।
पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स (Paytm Pocket Soundbox)
जैसा कि नाम से जाहिर होता है नई डिवाइस आसानी से पॉकेट में फिट हो जाती है। पॉकेट साउंडबॉक्स में वो सभी पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं जो मौजूद पेटीएम साउंडबॉक्स में मिलते हैं। डिवाइस ‘Made in India’ है और 5 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। यह साउंडबॉक्स 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। नया पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स वजन में हल्का है जिसके चलते आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक टॉर्च भी दी गई है। डिवाइस का इरादा पेमेंट को और आसान बनाकर व्यापारियों तक इसे पहुंचाने का है।
पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स (Paytm Music Soundbox)
पेटीएम का यह नया म्यूजि साउंडबॉक्स यूनीक है और इसके साथ व्यापारी ब्लूटूथ के जरिए म्यूजिक प्ले करने के साथ ही अपने ट्रांजैक्शन भी मैनेज कर सकत हैं। यह म्यूजिक साउंडबॉक्स 10 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है और 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस म्यूजिक साउंडबॉक्स में 4W का स्पीकर मिलता है। इसके सबसे अहम फीचर्स की बात करें तो व्यापारी म्यूजिक सुनने के दौरान भी पेमेंट नोटिफिकेशन सुन सकते हैं।
पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने इन डिवाइस के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स व्यापारियों के लिए गेमचेंजर साबित होगा जबकि पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स पेमेंट अलर्ट देता है और यह लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इन नई डिवाइस के साथ हम भारत की छोटी दुकानों के लिए टेक्नोलॉजी के मामले लीड करते रहेंगे।’