Paytm First Ludo Game Online: देशभर में इस वक्त Coronavirus के चलते Lockdown लागू है। ऐसे में लोग घर बैठे समय बिताने के लिए या फिर कह लीजिए बोरियत दूर करने के लिए मल्टीप्लेयर गेम LUDO को खूब खेल रहे हैं। वैसे तो घर बैठे कई गेम्स खेले जा सकते हैं लेकिन इन दिनों Ludo काफी पॉपुलर हो रहा है। बता दें कि Paytm लोगों को लूडो खेलकर ईनाम जीतने का मौका दे रहा है। आइए बताते हैं कैसे। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इसके लिए आपके फोन में पेटीएम ऐप होना चाहिए।

Paytm First Game Ludo: ऐसे खेलें गेम

1) सबसे पहले तो फोन में पेटीएम ऐप को खोलें।
2) इसके बाद आपको होमपेज पर Stay At Home Essentials वाले सेक्शन में लूडो लिखा नज़र आएगा।

Paytm First Ludo Game Online: जानें, रूल्स और अन्य डिटेल (फोटो- पेटीएम ऐप)

3) लूडो आइकन पर क्लिक करते ही पेटीएम फर्स्ट लूडो गेम लोड हो जाएगी।
4) गेम के होमपेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे कि प्ले ऑनलाइन, लोकल मैच, क्विक मोड और प्ले विद फ्रेंड्स। इतना ही नहीं, आपको सबसे ऊपर लूडो लखपति टूर्नामेंट भी लिखा नजर आएगा।
5) आप गेम के होमपेज पर नीचे की तरफ दिख रहे लूडो का लखपति पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अलग से एक पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे ऊपर लिखा मिलेगा, Win 1,00,000। इसके अलावा कुछ जरूरी जानकारियां भी मिलेंगी जैसे Rules, Prizes, टूर्नामेंट शेड्यूल और रजिस्टर नाउ। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि टूर्नामेंट की तारीख और समय क्या है।


Paytm First Ludo Game Online: जानें, रूल्स और अन्य डिटेल (फोटो- पेटीएम ऐप)

रजिस्टर नाउ पर क्लिक करते ही आपके सामने लिखा आएगा, You are Registered। आप टूर्नामेंट शेड्यूल पर क्लिक करेंगे तो आपको पता चलेगा की किस-किस दिन और कितने बजे टूर्नामेंट शुरू होगा जैसा की आपको तस्वीर में भी दिख रहा है।

Paytm First Ludo Game Online: जानें, रूल्स और अन्य डिटेल (फोटो- पेटीएम ऐप)

इस टूर्नामेंट को खेलने से पहले कुछ रूल्स भी हैं जिनके बारे में आपका जान लेना जरूरी है। गौर करने वाली बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन केवल भारतीय यूजर्स के लिए है। अन्य रूल्स की जानकारी आपको ऊपर दिख रही तस्वीर में मिल जाएगी।

COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में Corona के हैं कितने संक्रमित मरीज, ऐसे मिलेगी जानकारी

PUBG Mobile: पबजी खेल कर जीत सकते हैं iPhone 11 Pro और Apple AirPods, ये है तरीका