OPPO Reno 5Z: ओप्पो ने बीते साल सितंबर में OPPO Reno 4 Z को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका अपग्रेड वेरियंट लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम ओप्पो रेनो 5 जेड 5जी है। अब इस स्मार्टफोन को अमेरिकन सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी (FCC) पर सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया गया है। इससे स्मार्टफोन से संबंधित कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।

OPPO Reno 5Z को इससे पहले भी कई सर्टिफिकेशन साइट जैसे इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथोरिटी (IMDA), ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (जीसीएफ) सर्टिफिकेशन, और ब्लूटूथ एसआईजी पर देखा जा चुका है। इन सर्टिफिकेशन साइट से इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी लीक हुई हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में।

OPPO Reno 5Z स्पेसिफिकेशन

OPPO Reno 5Z का मॉडल नंबर CPH2211 है और यह स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड ColorOS V11.1 पर काम करेगा। साथ ही डिजाइन पर गौर करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का 175 ग्राम है। इस डिवाइस में 4310 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 30वाट के फास्ट चार्जर के साथ आ सकती है। इसकी मदद से फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। साथ ही यह हैंडसेट 5जी सपोर्ट से लैस होगा। हालांकि अभी इसकी डिस्प्ले साइज, कैमरा और अन्य कंफीग्रेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

OPPO Reno 4Z 5G स्पेसिफिकेशन

बीते साल लॉन्च हो चुके ओप्पो रेनो 4जेड 5जी स्मार्टफोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसका स्क्रीन रेश्यो 20:9 है और यह कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3+ सुरक्षा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 18वाट का चार्जर से लैस है।

OPPO Reno 4Z 5G रैम और प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन Dimensity 800U चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 8GB रैम दी गई है। साथ ही इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। अन्य सेसर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जिनमें से एक मैक्रो सेंसर है और दूसरा डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप है, जो 16MP + 2MP फ्रंट कैमरा सेटअप है।