Oppo Pad 3 Launched: ओप्पो ने चीन में सोमवार को अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया। Oppo Pad 3 को कंपनी ने Oppo Reno 13 Series के साथ पेश किया। नए ओप्पो टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट, 9520mAh बड़ी बैटरी और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ओप्पो पैड 3 में 11.61 इंच 2.8K IPS LCD स्क्रीन, ऐंड्रॉयड 15 और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स भी हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो पैड 3 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Oppo Pad 3 Price
ओप्पो पैड 3 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,099 युआन (करीब 24,400 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी सस्टोरेज वेरियंट का दाम 2,399 युआन (करीब 27,900 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,099 युआन (करीब 36,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है।
Oppo Reno 13, Reno 13 Pro में है 1TB स्टोरेज, वायरलेस चार्जिंग और 5800mAh बड़ी बैटरी, जानें कीमत
बता दें कि ओप्पो पैड 3 अभी चीन में ओप्पो चाइना के ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी। डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को टैबलेट के साथ 399 युआन (करीब 4,600 रुपये) वाली ओप्पो पेंसिल 2 और एक स्मार्ट प्रोटेक्टिव केस (करीब 1,700 रुपये) फ्री मिलेगा।
आपको बता दें कि यह टैबलेट नाइट ब्लू, सनसेट पर्पल और स्टार ट्रैक ब्राइट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।
मोबाइल टावर की जरूरत खत्म! अब सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा आपका स्मार्टफोन
Oppo Pad 3 Features
ओप्पो पैड 3 में 11.61 इंच बड़ी 2.8K (2,800 x 2,000 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 480 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 700 निट्स तक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करती है। ओप्पो के इस टैबलेट में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G615 MC6 है। इस डिवाइस में 12GB तक रैम मौजूद है।
ओप्पो के इस टैबलेट में 512 जीबी तक स्टोरेज और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Android 15 बेस्ड ColorOS 15 स्किन दी गई है।
ओप्पो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 9520mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो पैड 3 में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। टैबलेट का डाइमेंशन 257.75 x 189.11 x 6.29mm और वजन 533 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो पैड 3 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में Hi-Res सर्टिफाइड क्वॉड स्पीकर यूनिट दिया गया है।