Oppo F17 Pro Price in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के मिड-रेंज़ स्मार्टफोन ओप्पो एफ17 प्रो को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Oppo Mobile फोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। अहम खासियतों की बात करें तो ओप्पो एफ 17 प्रो के फ्रंट में सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

Oppo F17 Pro में सिक्योरिटी के लिए ग्राहकों को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी साथ मिलता है। आइए आपको इस स्मार्टफोन की नई कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की विस्तार से जानकारी देते हैं। बता दें कि नई कीमत के साथ फोन Flipkart और Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है।

Oppo F17 Pro Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Oppo Mobile फोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत है। फोन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।

कनेक्टिविटी: फोन में ग्राहकों को 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो पी95 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

Oppo F17 Pro Price in india के बारे में जानें

बैटरी क्षमता: इस Oppo Phone में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Oppo F17 Pro Camera Details: फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 है।

इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए दो फ्रंट कैमरा सेंसर दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। दोनों ही कैमरा सेंसर्स का अपर्चर एफ/2.4 है।

ये भी पढ़ें- Tips & Tricks: ऐसे बचा सकते हैं WhatsApp यूज करते हुए अपना मोबाइल डेटा, आजमाइए ये टिप्स

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.1×73.8×7.48 मिलीमीटर और वज़न 164 ग्राम है।

Oppo F17 Pro Price in india

ओप्पो एफ17 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब कीमत में कटौती के बाद 21,490 रुपये में बेचा जाएगा। याद करा दें कि सितंबर में इस ओप्पो मोबाइल फोन को 22,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था।

ये भी पढ़ें- Tecno Pova vs Micromax In Note 1: फीचर्स के मामले में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स

इसका मतलब स्मार्टफोन की कीमत में 1500 रुपये की कटौती हुई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन नई कीमत के साथ Flipkart और Amazon पर लिस्ट भी कर दिया गया है।