पिछले महीने भारत सरकार ने स्मार्टफोन्स पर GST को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था। अब इस वजह से Oppo ब्रांड के कुछ स्मार्टफोन्स महंगे हो गए हैं। हाल ही में मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी को साझा किया कि कौन-कौन से ओप्पो स्मार्टफोन्स (Oppo Smartphones) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं।

Oppo Mobile Phones: इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी

Oppo A1k Price in India

ओप्पो ए1के स्मार्टफोन का मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस (MOP) पहले 7,490 रुपये था लेकिन अब इस हैंडसेट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo A5s Price in India

ओप्पो ए5एस के 2 जीबी रैम वेरिएंट को पहले 8,490 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब यह फोन 8,990 रुपये में मिलेगा। वहीं, इस फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 8,990 रुपये के बजाय 9,990 रुपये में उपलब्ध होगा। 4 जीबी रैम मॉडल को 10,990 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब यह वेरिएंट 11,990 रुपये में मिलेगा।

Oppo A5 2020 Price in India

ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम तीनों ही वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले इन मॉडल की कीमत क्रमश: 11,490 रुपये 12,990 रुपये और 14,990 रुपये थी लेकिन अब इन्हें क्रमश: 12,490 रुपये, 13,990 रुपये और 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Oppo A31 Price in India

ओप्पो ए31 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में 11,490 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब जीएसटी की दर में बदलाव के बाद यह फोन 12,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Oppo K1 Price in India

ओप्पो के1 स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में पहले कीमत 14,990 रुपये थी लेकिन अब ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 15,990 रुपये खर्च करने होंगे।

Oppo A9 2020 Price in India

ओप्पो ए9 2020 के 4 जीबी रैम और 8 जीबी रैम दोनों ही मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इनकी पहले कीमत क्रमश: 14,990 रुपये, 17,490 रुपये थी लेकिन अब नई कीमत क्रमश: 15,990 रुपये और 18,490 रुपये है।

Oppo F15 Price in India

ओप्पो ने 2020 के शुरुआत में अपने ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 19,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अब फोन को खरीदने के लिए 21,990 रुपये खर्च करने होंगे।

Oppo Reno 2F Price in India

ओप्पो रेनो 2एफ की कीमत में पहले कई बार कटौती हो चुकी है, पहले यह हैंडसेट 21,990 रुपये में मिलता था लेकिन अब इस स्मार्टफोन की कीमत 23,490 रुपये हो गई है।

Oppo Mobile Phones

GST Effect: Oppo Mobile Phones हुए महंगे (फोटो- ट्विटर/महेश टेलीकॉम)

Oppo Reno 2Z Price in India

ओप्पो रेनो 2ज़ेड की कीमत में भी कई बार कटौती हुई है, लेकिन अब यह स्मार्टफोन 27,490 रुपय में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। याद करा दें कि इस स्मार्टफोन को पहले 25,990 रुपये में बेचा जाता था।

Oppo Reno 2 Price in India

ओप्पो रेनो 2 को पहले 36,990 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 38,990 रुपये खर्च करने होंगे।

Oppo Reno 3 Pro Price in India

ओप्पो रेनो 3 प्रो को 29,990 रुपये के बजाय अब 31,990 रुपये में बेचा जाएगा।

Reliance Jio देगी 100 मिनट्स और एसएमएस बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को होगा फायदा

Google 3D Animals: अपने कमरे में देख सकेंगे टाइगर, बतख व अन्य जानवर, गूगल ने लॉन्च की ये तकनीक