Google Pixel 7 Price cut in India: Gooel Pixel 7 Series ने 2022 के आखिर में भारत में एंट्री की थी। नई पिक्सल 7 सीरीज में कंपनी ने Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कि एथे। पिक्सल 7 को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। अगर आप गूगल का यह फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है।
ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट- दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट से इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट से इन फोन को करीब 9000 रुपये तक की छूट पर लेने का मौका है। जानें Google Pixel 7 की भारत में कीमत, डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Google Pixel 7 Price, Offers
Google Pixel 7 स्मार्टफोन को ऐमजॉन से करीब 10000 रुपये तक कम में लिया जा सकता है। खास बात है कि यह दाम बिना किसी कैशबैक और बैंक ऑफर के बिना ही है। पिक्सल 7 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन से 49,900 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा लेमनग्रास कलर वेरियंट को 50,900 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट के स्नो कलर मॉडल को 50,000 रुपये में लिया जा सकता है। ऐमजॉन से फोन को नो-कॉसट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी फोन को 3000 रुपये की छूट के साथ 56,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट से फोन को अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड, HDFC, SBI,ICICI बैंक कार्ड के साथ 7000 रुपये की छूट पाई जा सकती है। यानी यहां भी आपको 10000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन को फ्लिपकार्ट से अगर आप एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं तो आपक 30,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा और अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब रहते हैं तो पिक्सल 7 पर 40,000 रुपये तक बचा सकते हैं और यह फोन 20000 रुपये में आपका हो जाएगा। ध्यान रहे क एक्सचेंज वैल्यू अलग-अलग ब्रैंड्स के सभी फोन के लिए अलग-अलग रहती है।
Google Pixel 7 Specifications
पिक्सल 7 स्मार्टफोन को खासतौर पर बेहतरीन कैमरे और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। Pixel 7 के साथ हैंडसेट में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप मिल जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में मैजिक इरेजर, रियल टोन, मोशल ब्लर जैसे कुछ बढ़िया कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं। कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो पिक्सल 7 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 ओएस मिलता है। गूगल फोन होने के चलते फोन में सबसे पहले ऐंड्रॉयड 14 अपडेट मिलेगा। बता दें कि गूगल मई 2023 में I/O 2023 इवेंट में नए ऐंड्रॉयड ओएस को लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स बताएगी और इसके बाद पिक्सल फोन यूजर्स के लिए बीटा फेज में ओएस अपडेट रिलीज किए जाएंगे।
पिक्सल 7 स्मार्टफोन में Google Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन मेटल बॉडी से बना है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट को बनाने में ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। Pixel 7 को पावर देने के लिए हैंडसेट में 4355mAh की बैटरी दी गई है जो 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।