OnePlus TV 65 Q2 Pro Launched: वनप्लस ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Q Series में नया स्मार्ट टीवी (Smart TV) शामिल कर दिया है। नए OnePlus TV 65 Q2 Pro के साथ कंपनी ने तीन साल बाद अपनी टीवी सीरीज को अपग्रेड किया है। राजधानी नई दिल्ली में आयोजित Cloud 11 इवेंट में कंपनी ने OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, OnePlus Pad जैसे कई प्रॉडक्ट से पर्दा उठाया। इस टीवी मॉडल में 65 इंच QLED 4K पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, Quantum dot layer technology जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

OnePlus TV 65 Q2 Pro Specifications

वनप्लस टीवी 65 Q2 Pro में 65 इंच 4K (3840 x 2160 पिक्सल) QLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न, HDR10+ सर्टिफिकेशन, HDR10 जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

वनप्लस टीवी में Picture Enhancer: Gamma Engine Ultra फीचर भी दिया गया है। टीवी में 70W 2.1 CH साउंड आउटपुट (40W साउंड + 30W सबवूफर), डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। OnePlus 65 Q2 Pro में 3GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलते हैं। टीवी में NFC Cast, मल्टीकास्ट 2.0, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, DLNA, मीराकास्ट फीचर्स भी हैं।

OnePlus TV 65 Q2 Pro टीवी में गूगल टीवी बेस्ड OxygenPlay 2.0 ओएस मिलता है। टीवी में बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट फीचर भी मौजूद है।

वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में ऑक्सीजनप्ले (OxygenPlay), प्राइम वीडियो (Prime Video), नेटफ्लिक्स (Netflix), यूट्यूब (Youtube), हॉटस्टार (Hotstar), गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store), ब्लूटूथ स्टीरियो (Bluetooth Stereo), स्मार्ट मैनेजर (Smart Managaer) जैसे ऐप्स सपोर्ट मिलते हैं। इस टीवी में ब्लूटूथ 5.0, एक RF पोर्ट, एक RJ45 ईथरनेट पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, वाई-फाई 802.11 ए/ब/जी/एन/एसी और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

OnePlus TV 65 Q2 Pro Price

वनप्लस टीवी 65 Q2 Pro को देश में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट टीवी देशभर में OnePlus.in, Amazon.in और Flipkart.in, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर के अलावा बड़े ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस टीवी के लिए 6 मार्च को प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। टीवी की बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी।