OnePlus Pad Launched in India: वनप्लस ने आखिरकार अपना पहला टैबलेट OnePlus Pad लॉन्च कर दिया है। वनप्लस पैड 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। वनप्लस का कहना है कि OnePlus Pad के प्री-ऑर्डर भारत में अप्रैल से शुरू होंगे। इस टैबलेट को भारत के अलावा नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में भी उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल कीमत के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। 7 फरवरी 2023 को भारत में आयोजित हुए Cloud 11 Event में वनप्लस ने अपने पहले टैबलेट के अलावा OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, OnePlus Buds Pro समेत कई दूसरे प्रॉडक्ट का भी ऐलान किया।
OnePlus Pad Features
वनप्लस के नए टैबलेट में 11.61 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। टैबलेट में बिल्ट-इन ट्रैकपैड के साथ एक डिटैच होने वाला फोलियो दिया गया है।
वनप्लस पैड में स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 7:5 है जबकि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत है। इस टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है जो डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमस सपोर्ट करता है।
इसके अलावा वनप्लस ने अपने पहले टैबलेट में स्टायलस सपोर्ट भी दिया है। बता दें कि टैबलेट के साथ स्टायलस और चार्जर दोनों बॉक्स में साथ दिए जाएंगे।
OnePlus Pad मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक रैम दी गई है। इसके अलावा टैबलेट में वनप्लस की दूसरी डिवाइस के साथ डेटा शेयरिंग फीचर भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि स्टैंडर्ड वाई-फाई हॉटस्पॉट की तुलना में यह फीचर ज्यादा प्रभावी होगा। टैबलेट को पावर देने के लिए 9510mAh की बैटरी दी गई है जो 67W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है।