OnePlus 11R 5G Launched: वनप्लस 11R 5G स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में 7 फरवरी 2023 को Cloud 11 इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। इस इवेंट में कंपनी ने फ्लैगशिप OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, OnePlus Pad समेत कई दूसरे प्रॉडक्ट से भी पर्दा उठाया। OnePlus 11R 5G हैंडसेट फ्लैगशिप वनप्लस 11 5जी की तुलना में ज्यादा किफायती है। OnePlus के नए मिड-रेंज फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 5G चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर और 6.74 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए वनप्लस 11R की कीमत, फीचर्स और खूबियों के बारे में सबकुछ…
OnePlus 11R Price in India
वनप्लस 11R स्मार्टफोन को देश में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है। डिवाइस को सोनिक ब्लैक, गैलेटिक सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री ऐमजॉन, वनप्लस की वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर 28 फरवरी से शुरू होगी। फोन के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे।
OnePlus 11R 5G specifications, features
वनप्लस 11R स्मार्टफोन में 6.74 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 450 पीपीआई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16GB तक रैम मिलती है। फोन में 256 जीबी व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। वनप्लस 11R 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर भी हैं।
वनप्लस का नया फोन ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट नहीं करता लेकिन 10x डिजिटल ज़ूम इस फोन में दिया गया है। सेल्फी और कैमरे के लिए स्क्रीन पर बीच में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे से 30fps पर 4K क्वॉलिटी की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। कैमरा EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus 11R 5G को पावर देने के लिए 100W फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, NFC और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी के सपोर्ट करता है।