चीन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वनप्लस (OnePlus Technology Co., Ltd.) के स्मार्टफोन फटने की घटना एक बार फिर से सामने आई है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर सुचित शर्मा नाम के यूजर ने दावा किया है कि वन प्लस नॉर्ड 2 5जी (OnePlus Nord 2 5G) का एक मॉडल ब्लास्ट हो गया और इस हादसे में उस फोन के ओनर की जांघ तक जल गई। साथ ही फोन भी फटने के बाद किसी काम का नहीं रहा। हालांकि, कंपनी ने उनके ट्वीट के बाद कहा है कि वह मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
“बंद करें खिलवाड़”: @suhitrulz के तीन नवंबर के ट्वीट के मुताबिक, “वनप्लस मैंने आपसे इस चीज की उम्मीद कभी नहीं की थी। देखिए आपके प्रोडक्ट ने क्या किया (हादसे और तस्वीरों के संदर्भ में) है। आप अब नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना बंद करिए। आपकी वजह से यह लड़का झेल रहा है। जितना जल्दी हो सकता है, उससे संपर्क करें।”
जांघ में हुआ बड़ा घाव: सुचित ने इस ट्वीट के साथ चार फोटो शेयर किए थे। दो तस्वीरों में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त फोन नजर आ रहा था। स्मार्टफोन का आधा हिस्सा पीछे और किनारे से बुरी तरह जलने के बाद पुराने कबाड़ जैसा लग रहा था, जबकि एक फोटो में जींस के कपड़े में जलने के बाद उससे हुए छेद का निशान था और आखिरी तस्वीर पीड़ित की जांघ की थी। तस्वीर में जांघ का मजे का हिस्सा जलने के बाद घाव के रूप में नजर आ रहा था और उस पर दवा लगी थी।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?: यूट्यूबर और टेक रिव्यूर @geekyranjit ने कहा, “अब यह डराने वाला है। वनप्लस नॉर्ड 2 में यह तीसरी बार ब्लास्ट हुआ है। पहले भी कह चुका हूं कि कंपनी के इस मॉडल को लेने से बचें।” कुछ लोग इस घटना के बाद डरे और सहमे नजर आए। @KJ_P00
नाम के हैंडल से कहा गया, “मैंने आज ही इसे ऑर्डर किया है, पर अब इसे कैंसल करने जा रहा हूं। वनप्लस शर्म करो।”
@HarshAjmera15 ने कहा कि वनप्लस कृपया कुछ करो। मेरे पास भी यही फोन है। मैं भी बड़ी समस्या में हूं। बहुत डरा हुआ हूं। हालांकि, @kcFive12 ने कहा कि जो लोग वनप्लस के बारे में अपना मन बदल चुके हों, वे ध्यान रखें कि ऐसा सिर्फ 0.1 फीसदी लोगों के साथ होता है। यह बहुत दुर्लभ है, इसलिए अगर वनप्लस का फोन लेने के बारे में विचार कर रहे हों, तो ले लें।
जांच में जुटी है कंपनीः उधर कंपनी ने इस दुर्घटना पर अंग्रेजी अखबार “टीओआई” की वेबसाइट को बताया, “हम इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम ने यूजर से संपर्क साध लिया है और हम उनसे डिटेल्स जुटा रहे हैं, ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके।” रोचक बात है कि वनप्लस का यह तीसरा फोन है, जो बीते तीन महीने के भीतर फटा है। इससे पहले, एक फोन एक अगस्त 2021 को फटा था, जबकि दूसरा स्मार्टफोन आठ सितंबर, 2021 को ब्लास्ट हुआ था।
तो इस वजह से फट जाती है बैट्री: वनप्लस की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है। न ही फोन के ब्लास्ट होने का कोई स्पष्ट कारण सामने आया है। पर कई टेक एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जिस वक्त फोन चार्ज किया जाता है, उस वक्त उसके आस-पास हाई रेडियेशन होता है। बैट्री गर्म होने की यह भी एक वजह हो सकती है। शायद इस वजह फोन ब्लास्ट हो गया हो। बैट्री के सेल डेड होने पर भी स्मार्टफोन के भीतर केमिकल में बदलाव आ जाता है, जिससे बैट्री फटने की आशंका रहती है।