OnePlus Open India launch date: वनप्लस ने आखिरकार अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है। OnePlus ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर यह जानकारी दी कि 19 अक्टूबर को भारत में नए वनप्लस ओपन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। भारत में होने वाले इस लॉन्च इवेंट को मुंबई में 19 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। लॉन्च डेट के अलावा, वनप्लस ने डिवाइस की टीजर इमेज भी शेयर की है। इस टीजर से खुलासा हुआ है कि OnePlus Open आइकॉनिक अलर्ट स्लाइटर, स्लिम डिजाइन और बुक-स्टाइल फॉर्म फैक्टर के साथ आएगा।
OnePlus Open डिटेल
वनप्लस ने अपने कम्युनिटी फोरम पर बताया है कि वनप्लस ओपन में सबसे हाई लेवल फ्लैगशिप फोल्डेबल टेक्नोलॉजी मिलेगी। और यह सबसे हल्का और ड्यूरेबल फोल्डेबल फोन है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन में एपिक कैमरा सिस्टम होने का भी जिक्र किया है। लीक स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि हैंडसेट में 7.8 इंच डिस्प्ले होगी जो 2268 × 2440 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करेगी। फोन में 6.31 इंच आउटर डिस्प्ले होने का भी पता चला है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा।
दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus Open में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस डिवाइस में 4805mAh की बैटरी होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 OS मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट लीक में पता चला था कि स्मार्टफोन को 1700 डॉलर (करीब 1,41,500 रुपये) की कीमत पर अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा।
वनप्लस के इस पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 16GB रैम, 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हो सकते हैं। फोन को 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
बता दें कि हाल ही में वनप्लस के फाउंडर ने पुष्टि कर दी थी कि वनप्लस ओपन और फाइंड एन3 एक ही स्मार्टफोन होंगे। बता दें कि ओप्पो फाइंड एन3 को 19 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस ओपन की कीमत, डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता के बारे में और जानकारी 19 अक्टूबर को भारत में होने वाले लॉन्च इवेंट में मिलने की उम्मीद है।
OnePlus Open Pre-reserve Pass
वनप्लस ओपन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने वनप्लस ओपन प्री-रिजर्व पास की बिक्री भी शुरू कर दी है। इस प्री-रिजर्व पास की कीमत 5000 रुपये है। यानी अगर आप पास खरीदते हैं तो आप OnePlus Open के मुंबई में होने वाले ग्लोबल लॉन्च इवेंट के एक्सक्लूसिव इनवाइट को जीत सकते हैं। इस पास के साथ ग्राहक इवेंट वेन्यू में ही वनप्लस ओपन को खरीद भी सकेंगे। इवेंट वेन्यू, वनप्लस इंडिया की साइट और वनप्लस स्टोर ऐप से डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी OnePlus Buds Pro 2 को फ्री उपलब्ध कराएगी।