OnePlus Nord N30 5G Launched: वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन को आखिरकार अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। नया फोन पिछले OnePlus Nord N20 5G का अपग्रेड है। हैंडसेट को अमेरिका में वनप्लस की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। नए OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं नए वनप्लस फोन (OnePlus Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

OnePlus Nord N30 5G price

वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। वेरियंट को अमेरिका में 299.99 डॉलर (करीब 24,800 रुपये)में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को क्रमैटिक ग्रे कलर ऑप्श में लॉन्च किया गया है और यह कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

हैंडसेट को प्री-ऑर्डर करने पर वनप्लस नॉर्ड बड्स फ्री मिलेंगे। प्री-ऑर्डर के साथ कंपनी एक साल के लिए Google One Cloud स्टोरेज भी मुफ्त ऑफर कर रही है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट को पेस्टल लाइम वेरियंट कलर में लॉन्च किया गया है।

OnePlus Nord N30 5G specifications

वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट240 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन sRGB, डिस्प्ले P3 और डार्क मोड सपोर्ट करता है।

वनप्लस के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। फोन में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी में 108 मेगापिक्सल Samsung S5KHM6SX03 प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

OnePlus Nord N30 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। सेंसर डिस्प्ले पर दिए गए होल-पंच में मौजूद है।

वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। वनप्लस के इस फोन में 50W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। हैंडसेट 5G, GPS, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आता है। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का वज़न 195 ग्राम और डाइमेंशन 165.5mm x 76.0mm x 8.3mm है।