OnePlus Nord Launch Time, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन (new smartphones 2020) वनप्लस नॉर्ड को लॉन्च करने वाली है। याद करा दें की इवेंट के दौरान केवल वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि OnePlus Buds से भी पर्दा उठाया जाएगा।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी OnePlus Smartphone के कुछ प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठ गया है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की कैसे आप घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे और फोन से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल भी बताएंगे।
OnePlus Nord Price in India (उम्मीद)
वनप्लस नॉर्ड की भारत में कीमत से तो पर्दा आज इवेंट के दौरान ही उठेगा। हालांकि, यह कंफर्म है की OnePlus Smartphone की कीमत 500 डॉलर (लगभग 37400 रुपये) से कम होगी।
OnePlus Nord के कई वेरिएंट हो सकते हैं। हाल ही में फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को रिटेलर साइट पर स्पॉट किया गया था और इस हैंडसेट की कीमत RON 2,299.99 (लगभग 39,400 रुपये) हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ, वनप्लस बड्स की कीमत 100 डॉलर (लगभग 7,500 रुपये) से कम हो सकती है।
OnePlus Nord Specifications (उम्मीद)
सॉफ्टवेयर की बात करें तो आगामी वनप्लस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीज़न ओएस के साथ उतारा जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हो सकता है।
ये कंफर्म हो गया है की फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,115 mAh की बैटरी दी जा सकती है, यह 30 वॉट वार्प चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हाल ही में सामने आए टीज़र के अनुसार, OnePlus Nord Camera के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है।
इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर और मैक्रो कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
OnePlus Nord Launch Livestream
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन का इवेंट शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से मोबाइल के लिए अलग से एक पेज़ तैयार किया गया है जहां एक यूट्यूब लिंक को ऐम्बेड किया गया है, आप चाहें तो इवेंट शुरू होने के बाद वीडियो पर दिए प्ले बटन प्रेस कर इवेंट देख सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने अलग से एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस यूजर्स के लिए OnePlus Nord AR app भी तैयार किया है जिसके जरिए भी लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकेगा।
Flipkart पर Samsung Days Sale, इस दमदार स्मार्टफोन पर ऐसे होगी 4000 रुपये तक की बचत
Upcoming Smartphones in India: इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये 3 दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट