Samsung Days Sale का आज आखिरी दिन, इस दमदार स्मार्टफोन पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक का डिस्काउंट
non chinese mobile brand, Samsung Days Sale Flipkart: खरीदना है made in india smartphones तो फ्लिपकार्ट पर चल रही सैमसंग डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है। सेल में samsung a31, samsung a51 और samsung a71 समेत कई सैमसंग मोबाइल फोन पर हैं ऑफर्स, जानें विस्तार से।

Samsung Days Sale Flipkart, non chinese smartphone: खुद के लिए खरीदना है non chinese mobile brand का नया स्मार्टफोन तो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई से चल रही सैमसंग डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है। इसका मतलब आप अपने Samsung ब्रांड का नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं की सेल के दौरान कौन-कौन से सैमसंग स्मार्टफोन्स हैं जिनके साथ शानदार डील्स मिल रही हैं।
सैमसंग सेल में कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे की Galaxy A21s, Galaxy A31, Galaxy A51, Galaxy A71, Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite पर ऑफर्स मिल रहे हैं।
Samsung Sale Flipkart: इन स्मार्टफोन्स पर हैं ऑफर्स
Samsung Galaxy A21s Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस स्मार्टफोन को पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। Samsung Mobile Price की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीम 16,499 रुपये है। इस दाम में आपको फोन का 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
ऑफर की बात करें तो इस Samsung Smartphone के साथ ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A31 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस Samsung Phone में फुल एचडी+ डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। ऑफर की बात करें तो इस फोन के साथ ग्राहक अगर चाहें तो केवल 699 रुपये में Samsung Care+ पैकेज भी ले सकते हैं।
Samsung Galaxy A51 Price in India
Samsung A51 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,250 रुपये है। अहम खासियतों की बात करें तो इस सैमसंग स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

सैमसंग मोबाइल के साथ मिलने वाले ऑफर की बात करें तो 2806 रुपये की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और सैमसंग केयर प्लस को 699 रुपये में खरीद सकेंगे।
Samsung Galaxy A71 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए71 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। अहम खासियतों की बात करें तो इस सैमसंग स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 64MP कैमरा सेंसर दिया गया है।
इसके अलावा फोन में जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ग्राहकों की सहूलियत के लिए 3667 रुपये की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और सैमसंग केयर प्लस 1199 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S10 Lite Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। अहम खासियतों की बात करें तो इस सैमसंग स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और फोन के पिछले हिस्से में 48MP कैमरा सेंसर मिलेगा।

फोन के साथ मिलने वाले ऑफर की बात करें तो सैमसंग केयर प्लस को 2299 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को 4778 रुपये की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और HDFC Bank कार्ड पर 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है।
क्या है Samsung Care+ पैकेज? जानें
आप सोच रहे होंगे आखिर क्या है सैमसंग केयर प्लस तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की सैमसंग केयर प्लस एक्सीडेंटल या लिक्विड डैमेज से प्रोटेक्शन देता है।
Amazon पर Apple Days Sale शुरू, iPhone 11 समेत कई ऐप्पल प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का मौका