Smartphones launching in April: 2023 की शुरुआत से ही स्मार्टफोन कंपनियां लगातार ढेरों नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। अप्रैल में भी वनप्लस, आसुस, रियलमी, शाओमी, रेडमी जैसी कंपनियां नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अप्रैल में स्मार्टफोन ब्रैंड्स बड़ी बैटरी, गेमिंग और कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश करेंगी। इन स्मार्टफोन को अप्रैल 2023 में प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
Phones launching in April (अप्रैल में लॉन्च होने वाले फोन)
POCO F5
पोको एफ5 को भारत में Redmi Note 12 Turbo के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है और कंपनी लगातार कुछ समय से नए फोन के टीजर जारी कर रही है। Poco F5 को भारत में 6 अप्रैल को पेश किया जाएगा। पोको एफ5 में 6.67 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1400 nits तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 चिपसेट क साथ लॉन्च किया जाएगा।
पोको के इस हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन को भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ Nord Buds 2 TWS से भी पर्दा उठाया जाएगा। हैंडसेट में 6.72 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स होंगे।
OnePlus Nord CE 3 Lite में रियर पर ट्रिपल कैमरा फीचर्स मिलेंगे। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वनप्लस के इस हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
ASUS ROG Phone 7
आसुस रोग फोन 7 को 13 अप्रैल 2023 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। नई सीरीज के गेमिंग फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हाल ही में लीक हुईं लाइव इमेज से ROG Phone 7 की डिजाइन का पता चला था। फोन में रियर पर RGB लाइटिंग दी जाएगी। स्क्रीन पर ऊपर व नीचे की तरफ थोड़े मोटे बेज़ल दिए जाएंगे। ASUS ROG Phone 7 के प्रो वेरियंट को बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
Xiaomi 13 Ultra
शाओमी 13 सीरीज के नए डिवाइस Xiaomi 13 Ultra को जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी 13 अल्ट्रा में 6.9 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। लीक के मुताबिक, शाओमी 13 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल लाइका फ्लोटिंग कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइसम में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Xiaomi 13 Ultra को भारत में 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo T2 Series
वीवो टी2 सीरीज के बारे में पिछले कुछ समय से लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। Vivo T2 5G, Vivo T2X G और Vivo T2 Pro 5G इस सीरीज में लॉन्च किए जाएंगे। वीवो टी2 की गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर होने का खुलासा हुआ है और इसमें सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगी।
टी2 सीरीज में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी डिस्प्ले होगी। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 65W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। डिवाइस की लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में कम से कम 8 जीबी रैम व 128 जीबी बेस स्टोरेज मिलेगी। वीवो टी2 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 19,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।