OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price Leaked: वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज के किफायती स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि पहले ही कर दी है और लगातार आने वाले फोन के टीजर भी रिलीज कर रही है। वनप्लस इंडिया (OnePlus India) की वेबसाइट पर फोन का टीजर पेज पहले ही लाइव कर दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के कलर वेरियंट और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता भी चल चुका है। अब एक टिप्स्टर ने आने वाले OnePlus Smartphone की कीमत की जानकारी दी है। जानें इसके बारे में…

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price in india

टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने ट्विटर पर अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी की कीमत लीक की है। फोन को भारत में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, फोन के स्टोरेज वेरियंट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी ने भी टीजर जारी कर यह पुष्टि की है कि फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा हैंडसेट को पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

हाल ही में एक लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला था कि फोन को यूरोपीय मार्केट में 329 यूरो (करीब 29,000 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Specifications Leaked

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी के कई और स्पेसिफिकेशन्स भी अब तक लीक में सामने आए हैं। फोन में 1800 x 2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा। वनप्लस के इस फोन में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मिलेंगे। फोन की लीक इमेज से पता चला है कि डिस्प्ले पर एक होल-पंच कटआउट होगा जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को देश में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। नॉर्ड सीई 2 लाइट को 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.59 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ की डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, एड्रेनो 619 GPU और 8 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स हैं।