scorecardresearch

स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Redmi Note 12 Turbo लॉन्च, 16GB रैम

Redmi Note 12 Turbo 5G launched: रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी एडिशन में iPhone 14 से भी पतले बेज़ल दिए गए हैं।

Redmi | redmi note 12 turbo | Redmi Smartphone
रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च

Redmi Note 12 Turbo 5G launched: शाओमी ने आखिरकार अपने रेडमी ब्रैंड के तहत नया स्मार्टफोन Redmi Note 12 Turbo 5G से पर्दा उठा दिया है। रेडमी नोट 12 टर्बो कंपनी की नोट 12 सीरीज का नया हैंडसेट है और इसके बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता लॉन्च से पहले से फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी सामने आ रही है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 चिपसेट वाला यह दुनिया का पहला फोन है। आपको बताते हैं नए रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Redmi Note 12 Turbo 5G Specifications

शाओमी रेडमी नोट 12 टर्बो 5G में 6.67 इंच 12-बिट फ्लेक्सिबल OLED पैनल दिया गया है। डिस्प्ले 68.7 बिलियन कलर्स सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.45 प्रतिशत है। शाओमी का दावा है कि फोन में iPhone 14 से भी पहले बेज़ल डिस्प्ले में मिलते हैं। जैसा कि हमने बताया, यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8, 12 व 16 जीबी रैम के साथ 256 व 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Redmi Note 12 Turbo 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। हैंडसेट की मोटाई 7.9mm और वज़न करीब 181 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 और OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। कैमरा इन-सेंसर ज़ूम, Image Brain 2.0 और फिल्म कैमरा सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी इस स्मार्टफोन में दिए गए हैं। डिस्प्ले के पंच-होल में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।

रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी को पावर देने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, NFC, X-axis लीनियर मोटर, IR ब्लास्टर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी ने फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। फोन को डॉल्बी विजन, Hi-Res ऑडियो के साथ लॉन्च किया गया है।

फोन को ग्लोबल मार्केट में अलग-अलग ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। भारत में हैंडसेट को 6 अप्रैल 2023 को लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि, अभी तक पोको ने लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक डिटेल शेयर नहीं की है।

Redmi Note 12 Turbo Price

शाओमी ने नए रेडमी नोट 12 टर्बो एडिशन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 1,999 RMB (करीब 23,900 रुपये) में लॉन्च किया है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,099 RMB (करीब 25,100 रुपय) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999RMB (करीब 27,400 रुपये) में लिया जा सकता है। वहीं 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 2,599 RMB (करीब 31,100 रुपये) में मिलेगा। स्मार्टफोन को आइस फेदर व्हाइट, स्टार सी ब्लू और कार्बन फाइबर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 10:21 IST
अपडेट