OnePlus Nord 3 5G Launched: वादे के मुताबिक, वनप्लस ने भारत में अपना नया नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। OnePlus Nord 3 5G कंपनी के पिछले OnePlus Nord 2 5G का अपग्रेड है। लेटेस्ट वनप्लस नॉर्ड 3 5जी में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में 16 जीबी तक रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए Nord 3 5G में क्या-कुछ है खास।

OnePlus Nord 3 5G कीमत

वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 37,999 रुपये में आता है। फोन को टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन कलर में लिया जा सकता है। डिवाइस की बिक्री भारत में 15 जुलाई से ऐमजॉन और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी। अगर आप डिवाइस को ओपपन सेल में खरीदते हैं तो कंपनी चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और OnePlus Nord Buds फ्री देगी। इसके अलावा 4500 रुपये की कीमत वाले जियो ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 6 महीने के लिए YouTube Premium और 6 महीने के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त मिलेगी।

OnePlus Nord 3 5G स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड 3 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट मिलता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 450PPI है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन के साथ आता है। स्मार्टफोन में तीन ऐंड्रॉयड OS और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G710 MP10 GPU मिलता है।

डिवाइस में 16GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस का दावा है कि फोन सिर्फ 30 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। नॉर्ड 3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। हैंडसेट में 4,129 mm2 वैपर चैम्बर और ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम मौजूद है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट, IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है।