OnePlus Ace 2 Pro Launch: वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। 16 अगस्त को नए OnePlus Ace 2 Pro (वनप्लस एस 2 प्रो) स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। अब लॉन्च से पहले वनप्लस एस 2 प्रो की रैम व स्टोरेज की जानकारी कंपनी ने शेयर कर दी है। इससे पहले हाल ही में OnePlus ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर नए फोन की डिस्प्ले और बैटरी को लेकर जानकारी शेयर की थी।
24GB रैम वाला पहला स्मार्टफोन है OnePlus Ace 2 Pro!
वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में 24GB रैम दी जाएगी। वनप्लस के इस हैंडसेट में 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। SK Hynix द्वारा प्रोड्यूस की गई रैम को लेकर खबर है कि इससे फोन में 54 ऐप्स एक्टिव रहेंगे। और 72 घंटे तक 41 ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहेंगे। वनप्लस एस 2 प्रो में बायोनिक वाइब्रेशन सेंसर मोटर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। हैंडसेट में पहले ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
गौर करने वाली बात है कि पिछले महीने (जुलाई 2023) में नूबिया ब्रैंड के तहत 24GB रैम व 1TB स्टोरेज के साथ Redmi Magic 8S Pro+ स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जा चुका है।
गेमिंग की बात करें तो वनप्लस एस 2 प्रो में X-axis लीनियर मोटर मिलने का पता चला है। हैंडसेट में बायोनिक वाइब्रेटिंग मोटर भी दी जाएगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन में अल्ट्रा-थिन-इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
बता दें कि OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन को 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 6.74 इंच OLED 1.5K (1240×2772 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 450पिक्सल डेनसिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। डिस्प्ले पर दिए गए होल पंच कटआउट में सेल्फी सेंसर मिलेगा। वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 150W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। वनप्लस एस प्रो 2 पिछले साल (2023) आए OnePlus Ace Pro का अपग्रेड वेरियंट होगा।