OnePlus Ace 2 Pro: वनप्लस अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस एस 2 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वनप्लस के इस आने वाले स्मार्टफोन को 16 अगस्त को लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में प्रीमियम और पावरफुल फीचर्स मिलने की उम्मीद है। OnePlus Ace 2 प्रो एक हाई-ऐंड स्मार्टफोन हो सकता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। वनप्लस ने फोन में 150W फास्ट चार्जिंग मिलने की जानकारी भी अब OnePlus ने शेयर कर दी है।

OnePlus Ace 2 Pro Features

वनप्लस एस 2 प्रो स्मार्टफोन में 6.74 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की पुष्टि हुई है। स्क्रीन 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगी और इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस एस2 में भी ये सभी फीचर्स दिए गए हैं लेकिन वनप्लस इस बार BOE के नए Q9+ पैनल का इस्तेमाल कर रही है। यानी वनप्लस एस 2 प्रो में बेहतर कलर्स मिलेंगे। हैंडसेट में स्क्रीन पर होल पंच-कटआउट मिलेगा जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।

OnePlus Ace 2 Pro में 150W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। स्मार्टफोन के साथ कंपनी नया GaN फास्ट चार्जर देगी जो 45W PD चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यानी इस चार्जर से चार्ज होने वाली दूसरी डिवाइस में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा पता चला है कि वनप्लस एस 2 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो UFCS प्रोटोकोल सपोर्ट करेगी।

OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। वनप्लस का दावा है कि यूजर्स फोन के साथ आने वाले चार्जर से डिवाइस को सिर्फ 17 मिनट में चार्ज कर सकेंगे।

बता दें कि वनप्लस एस 2 प्रो की डिजाइन का खुलासा पहले ही हो चुका है। OnePlus Ace 2 Pro में भी वनप्लस एस 2 जैसी डिजाइन मिलेगी। फोन को ग्रीन और ब्लैक/ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में 24 जीबी तक रैम मिलेगी। स्मार्टफोन में 1टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया जाएगा।