OLX सेकंड हैंड सामान खरीदने के लिए एक लोकप्रिय ऐप है और इसका एक बड़ा यूजरबेस है। यहां कोई भी अपना पुराना सामान बेच व खरीद सकता है। यहां ढेरों आकर्षक ऑफर भी हैं, जो लोगों को आकर्षित करते हैं लेकिन कई बार कुछ आकर्षक ऑफर धोखाधड़ी करने के इरादे से पोस्ट किए जाते हैं, जिनके हत्थे मासूम और अनजान लोग चढ़ जाते हैं।

Olx वेबसाइट पर QR Code स्कैम की जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि कैसे अब कुछ फ्रॉड लोग फर्जी पोस्ट दिखाकर क्यूआर कोड की मदद से यूजर्स से पेमेंट प्राप्त कर लेते हैं। इसको लेकर ओएलएक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर 1 मिनट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इस फर्जीवाड़े और उससे बचने के उपाय को बताया है। (इसे भी पढ़ेंः OLX पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की ऐसे करें शिकायत)

Olx ने वीडियो जारी कर बताया

ओएलएक्स ने अपनी वीडियो में follow these simple safety tips के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि कभी भी पेमेंट प्राप्त करने के लिए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें।

  •  फ्रॉड करने के इरादे से आपको क्यूआर कोड भेजकर एडवांस पेमेंट मांग सकता है, उसे न दें और डिकलाइन पर क्लिक कर दें।
  •  अलग-अलग प्लेटफॉर्म से ढेरों क्यूआर कोड हो सकते हैं, इसलिए आप भ्रमित न हों।

    •  क्यूआर कोड स्कैन करने से आपके खाते से रुपयों की कटौती हो सकती है।
    •  संदिग्ध यूजर्स की तुरंत रिपोर्ट करें, जिसका ऑप्शन चैट बॉक्स में ऊपर दिए गए तीन डॉट के विकल्प में मिलेगा।

इस साल फरवरी में दिल्ली पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबर सेल) प्रेम नाथ ने कहा था कि ओएलएक्स ऐप के जरिए क्यूआर कोड धोखाधड़ी करना आम बात हो गई है। धोखा देने वाला ग्राहक होता है, जो क्यूआर कोड भेजता है, जिसका इस्तेमाल करने पर बेचने वाले के अकाउंट में रुपये आने की बजाय रुपये कट जाते हैं।

हम सलाह देते हैं कि कोई भी सामान खरीदने या बेचने पर कैश पेमेंट से ही खरीददारी करें और सामान देखे बगैर पेमेंट न करें।