Nubia N5 launched: नूबिया ने चीन में अपना नया अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन Nubia N5 लॉन्च कर दिया है। नूबिया एन5 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एचडी+ डिस्प्ले, Unisoc T700-Series चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। Nubia N5 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। जानें Nubia के नए फोन में क्या-कुछ है खास…

Nubia N5 specifications

नूबिया एन5 स्मार्टफोन में 6.517 इंच IPS LCD पैनल दिया गया है जिस पर टियरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (1600 x 720 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyOS 13 के साथ लॉन्च किया गया है।

लेटेस्ट N5 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए Nubia N5 में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

नूबिया के इस नए फोन में Unisoc T770 चिपसेट और 4GB रैम मिलती है। डिवाइस में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.58 x 75.22 x 8.5 मिलीमीटर और वज़न करीब 196.5 ग्राम है।

Nubia N5 Price

नूबिया एन5 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब रुपये) है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 1,699 युआन (करीब रुपये) है। डिवाइस क्रिस्टल ब्लैक कलर में आता है। फिलहाल फोन को चीन के बाहर दूसरे बाजारों में रिलीज किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि नूबिया ने चीन में Nubia Z50 Ultra Photographer’s Edition भी पेश किया है। इसकी कीमत 4,999 युआन (करीब रुपये) है।