Gmail Blue Tick: ब्लू टिक को लेकर टेक कंपनियों में होड़ लगी हुई है। फेसबुक और ट्विटर के बाद अब जीमेल (Gmail Blue Tick) के लिए भी बड़ी खबर है। जीमेल ने भी ब्लू टिक देना शुरु कर दिया है। हालांकि अभी यह ब्लू टिक सिर्फ यूजर्स को ही दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वह अपने चुनिंदा यूजर्स को इसका फायदा देगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि क्या ब्लू टिक के लिए ट्विटर की तरह कंपनी कोई चार्ज करेगी। अगर हां को यूजर्स को इसके लिए कितने पैसे देने होंगे।

किसे मिलेगा फायदा

जीमेल के ब्लू टिक का फायदा ऑटोमैटिक रूप से उन कंपनियों के नाम के आगे दिखाई देंगे जिन्होंने जीमेल के मौजूदा ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) फीचर को अपनाया है। पहले चरण में सेलेब्रिटी, मीडिया और अन्य कंपनियों से जुड़े यूजर्स को इसका फायदा दिया जाएगा। ब्लू टिक के लिए यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई करना होगा। इसका प्रोसेज कुछ उसी तरह होगा जैसा फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के लिए किया जाता है। जीमेल का मानना है कि ब्लू टिक के बाद फेक अकाउंट पर भी लगाई जा सकेगी।

क्या होगा फायदा

बता दें कि टेक कंपनियां पेड सर्विस में यूजर्स को खास फीचर्स भी देने लगी हैं। ट्विटर ने ब्लू टिक यूजर्स को लंबी अवधि के वीडियो डालने की छूट दी है। जीमेल भी अपने यूजर्स को ऐसे फायदे दे सकता है। इसके अलावा जीमेल पर स्टोरेज के लिए मिलने वाले स्पेस को भी बढ़ाया जा सकता है।

क्या है BIMI फीचर?

इस फीचर को 2021 में शुरू किया गया था। इस फीचर के बाद अगर कोई यूजर्स अपने ब्रांड का लोगो शो करता है तो उसे सेंडर को वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करने और अपने ब्रांड लोगो को वेरिफाई भी कराना होता है। अगर किसी भी ब्रांड नेम के आगे आपको नीला चेकमार्क दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि उसने BIMI फीचर को अपनाया हुआ है।