Nokia अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Nokia G60 5G को नोकिया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किया जा सकता है। इससे संकेत मिलते हैं कि Nokia G Series का यह हैंडसेट जल्द भारत में एंट्री कर सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। बता दें कि नोकिया जी60 5जी का ऐलान सबसे पहले सितंबर, 2022 में आयोजित हुए IFA 2022 में किया गया था।
नोकिया जी60 5जी, HMD Global का पहला फोन है। नोकिया की साइट पर लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हो गया है। दाम और उपलब्धता के बारे में भी कंपनी द्वारा जल्द जानकारी दिए जाने की उम्मीद है।
Nokia G60 5G Specfications
आधिकारिक लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगी। स्क्रीन को फुलएचडी+ रेजॉलूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो पावर बटन के तौर पर काम कर रहा है। नोकिया जी60 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नोकिया जी60 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
नोकिया के इस आने वाले फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी ने फोन में तीन साल के लिए ऐंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और मंथली सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो नोकिया जी60 5जी ड्यूल सिम और ईसिम सपोर्ट करता है। इस फोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलने की उम्मीद है। फोन को यूरोप में 320 यूरो (करीब 26,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। भारत में नोकिया के इस फोन को 25000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट आइस और ब्लैक कलर में आता है।