Apple iPhone 13 को हाल ही में आयोजित हुई Flipkart, Amazon पर फेस्टिव सीजन सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया गया था। अब जबकि सेल खत्म हो चुकी है और आप ऐप्पल के इस 5G फोन को लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। ऐप्पल आईफोन 13 के दाम में कटौती हुई है। iPhone 13 को आप अभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और ऐप्पल स्टोर से कम दाम में खरीद सकते हैं। आपको बताते हैं ऐप्पल आईफोन 13 पर मिल रही छूट के बारे में सबकुछ…
iPhone 13 Price on Flipkart
128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 13 के बेस वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 66,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के साथ आप इस आईफोन पर 18,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर कई बैंक ऑफर भी हैं जिसके साथ आपको iPhone 13 और सस्ते में मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट, सिक्योर्ड पैकेजिंग के लिए 29 रुपये भी चार्ज कर रही है।
iPhone 13 Price on Amazon
आईफोन 13 के बेस वेरियंट को ऐमजॉन पर 66,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऐमजॉन इंडिया पर भी हैंडसेट को एक्सचेंज ऑफर में लेने का मौका है। फ्लिपकार्ट की तरह ही ऐमजॉन पर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर कैशबैक भी पाया जा सकता है।
वहीं दूसरे प्लैटफॉर्म जैसे ऐप्पल स्टोर की बात करें तो ऐप्पल आईफोन 13 को 69,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, ऐप्पल के ट्रेड-इन प्रोग्राम में यूजर्स 2,200 रुपये से लेकर 58,730 रुपये तक छूट पा सकते हैं। यह छूट आपके स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।
पिछले साल आए आईफोन 13 में की बात करें तो यह लेटेस्ट आईफोन 14 की तरह ही है। लेकिन आईफोन 14 में कुछ नए अपग्रेड जरूर किए गए हैं। आईफोन 13 में 6.1 इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। यह आईफोन ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। लेटेस्ट आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। आईफोन 13 में रियर पर 12 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। आईफोन 13एक 5G फोन है।