Nokia C22 Launched: नोकिया सी22 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। Nokia C22 कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। नया नोकिया स्मार्टफोन (Nokia Smartphone) ऐंड्रॉयड गो एडिशन प्लैटफॉर्म पर चलता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी, 10W चार्जिंग व 64GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नोकिया के लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Nokia C22 Price in India
नोकिया सी22 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम वेरियंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम वेरियंट को 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को चारकोल, सैंड और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। नोकिया सी22 कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Nokia C22 Specifications
नोकिया सी22 कंपनी की C-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसे बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। Nokia C22 में 6.5 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर एक वॉटरड्रॉप नॉच है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास दिया गया है। नोकिया का कहना है कि इस फोन को बनाने में पॉलीकार्बोनेट मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जबकि इसके किनारे मेटैलिक फ्रेम के बने हैं। हैंडसेट में UNISOC 9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Nokia C22 स्मार्टफोन 2 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 Go Edition के साथ आता है और कंपनी ने फोन में दो साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का दावा किया है।
नोकिया के इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। नोकिया का यह स्मार्टफोन IP52 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है।