टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गरीबी और पैसे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि ‘भविष्य में गरीबी नहीं खत्म हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि सबके लिए ऊंची कमाई (Universal High Income) करेंगे। टेक अरबपति ने यह भी कहा कि लोगों को अब पैसे बचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एलन मस्क X (Twitter) निवेशक रे डालियो की एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे। यह पोस्ट हाल ही में घोषित ट्रंप अकाउंट्स पहल से जुड़ी थी। डालियो ने इस कोशिश की सराहना कीजिसका मकसद युवा अमेरिकियों में पैसे से जुड़ी समझ विकसित करने और जल्दी निवेश शुरू करने में मदद करना है। उन्होंने इस प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए माइकल और सुसन डेल का धन्यवाद भी किया। और कहा कि यह पहल उन विचारों के अनुरूप है जिन्हें उन्होंने छह साल पहले अपनी किताब “Why and How Capitalism Needs To Be Reformed” में साझा किया था।

Pornhub के मेंबर्स का डेटा चोरी, हैकिंग ग्रुप ShinyHunters का बड़ा दावा- सर्च और वॉच हिस्ट्री सार्वजनिक करने की धमकी

‘भविष्य में गरीबी नहीं रहेगी’

डालियो ने लिखा कि ट्रंप अकाउंट इसलिए जरूरी हैं क्योंकि इन्हें युवाओं को बेसिक फाइनेंशियल स्किल(पैसे से जुड़ी समझ) समझाने के लिए शुरू किया गया है। इससे उनहें यह समझने में मदद मिलेगी कि बाजार और कंपनियां कैसे ऑपरेट होती हैं। उन्होने आगे लिखा कि वित्तीय साक्षरता और पैसे को सही ढंग से मैनेज करने की क्षमता एक मज़बूत अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है। और वे इन अकाउंट्स के साथ-साथ उनसे जुड़ी शैक्षिक पहलों का भी समर्थन करने की योजना बना रहे हैं।

डालियो के मैसेज का जवाब देते हुए मस्क ने कहा, “यह निश्चित रूप से डेल परिवार की ओर से एक अच्छा कदम है। लेकिन भविष्य में गरीबी नहीं होगी और इसलिए पैसे बचाने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं एक यूनिवर्सल हाई इनकम होगी।”

फर्जी पहचान वालों की खैर नहीं! नए Aadhaar ऐप से झटपट करें घर के नौकर, मेड, ड्राइवर और गार्ड की वेरिफिकेशन, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

हालांकि, एलन मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ऐसा सिस्टम कैसे लागू किया जाएगा। मस्क की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जबकि मस्क पहले भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी के लॉन्ग-टर्म आर्थिक प्रभावों को लेकर अलग-अलग चर्चाएं करते रहे हैं।

पहले भी पैसे को ‘बेकार’ बता चुके हैं एलन मस्क

ऐसा पहली बार नहीं है जबकि एलन मस्क ने भविष्य में पैसे की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। पिछले महीने वॉशिंगटन, डी.सी. में आयोजित U.S.-Saudi Investment Forum में मस्क ने कहा था, “अगर AI और रोबोटिक्स में लगातार सुधार होता रहा तो ऐसा लगता है कि पैसा प्रासंगिक नहीं रह जाएगा।”

इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि अगले 10 से 20 सालों में काम करना वैकल्पिक हो जाएगा। एलन मस्क ने कहा, “मेरी भविष्यवाणी है कि काम करना ऑप्शनल होगा। यह खेल खेलने या वीडियो गेम खेलने जैसा होगा।”

उन्होंने आगे उदाहरण देते हुए कहा, “अगर आप काम करना चाहते हैं तो यह उसी तरह होगा जैसे आप बाजार से सब्जियां खरीद सकते हैं या अपने घर के पीछे सब्जियां उगा सकते हैं। घर पर सब्जियां उगाना कहीं ज्यादा मुश्किल है फिर भी कुछ लोग ऐसा करते हैं क्योंकि उन्हें सब्जियां उगाना पसंद होता है।”