Netflix Cuts Price of Subscription Plans: नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला OTT Platform है। नेटफ्लिक्स पर मूवी, वेब सीरीज, डॉक्युमेंट्री समेत बहुत सारा कॉन्टेन्ट देखने के लिए उपलब्ध है। कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन लोग ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। इसके लिए उन्हें अच्छा-खासा अमाउंट खर्च करना होता है। लेकिन अब Netlfix Inc (NFLX.O) ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान (Netflix Subscription Plans) की कीमतें कम कर दी हैं। बता दें कि इसके बाद नेटफ्लिक्स का स्टॉक करीब 5 फीसदी तक गिर गया जो पिछले दो महीनों में कंपनी के लिए सबसे खराब है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ देशो में नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में कटौती कर दी है। माना जा रहा है कि दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी ने बढ़ती प्रतिद्वन्दिता के बीच सब्सक्राइबर्स ग्रोथ को मेंटेन रखने और यूजर्स के खर्चे कम करने के लिए इस तरह के कदम उठाए हैं।
आखिर क्यों कम हुईं नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत
बता दें कि पिछले साल स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में कंपटीशन बढ़ा है और कोविड-19 के बाद यूजर्स नेटफ्लिक्स के महंगे प्लान के चलते दूसरे विकल्पों की तरफ रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि नेटफ्लिक्स को अपनी नीतियों के बारे में दोबारा सोचना पड़ा और कंपनी ने अपने प्लान सस्ते कर दिए।
सबसे पहले Wall Street Journal ने नेटफ्लिक्स के प्लान से जुड़ी जानकारी शेयर की। और बताया कि मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के करीब 30 देशों में प्लान की कीमतों में कटौती की गई है।
बता दें कि फिलहाल 190 से ज्यादा देशों में नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं और कंपनी कनाडा और अमेरिका जैसे नए इंटरनेशनल बाजारों में अपने यूजरबेस को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसी महीने कंपनी ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड शेयरिंग फीचर को बंद करने जैसी जानकारी दी थी।
बता दें कि 2022 की पहली छमाही में घाटे के बाद कंपनी ने चौथी तिमाही में 7.6 मिलियन सब्सक्राबर्स जोड़े थे। Paramount+ और Disney+ के सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ रहे थे और नेटफ्लिक्स को टक्कर मिली। 2022 के आखिरी तीन महीनों में सभी बाजारो में कंपनी का औसत रेवेन्यू में भी घाटा हुआ था।
कहां-कहां सस्ते हुए Netflix Plans
खबरों के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने करीब 30 देशों में अपने प्लान सस्ते कर दिए हैं। इनमें मिडिल-ईस्ट देश जैसे जॉर्डन, लीबिया, ईरान, यमन, केन्या, अफ्रीकी बाजार, क्रोएशिया, स्लोवेनिया और बुल्गारिया जैसे यूरोपीय देश शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी ने लैटिन अमेरिका के निकारागुआ, इक्वाडोर और वेनेजुएला समेत कई देशों में भी अपने प्लान की कीमतें घटाई हैं। एशियाई देशों की बात करें तो थाईलैंड, फिलीपींस, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों में अपने प्लान सस्ते किए हैं।
