Nokia C02 Launched: Nokia ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन नोकिया सी02 लॉन्च कर दिया है। Nokia C02 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 5.45 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। नोकिया फोन में रिमूवेल बैटरी दी गई है और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। हम आपको बता रहे हैं नए नोकिया हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nokia C02 Price, Specifications
नोकिया सी02 में 5.45 इंच LCD FWVGA+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर चारों तरफ मोटे बेज़ल दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें रियर पर नैनो-टेक्स्चर मिलता है। फोन में IP52 रेटिंग है यानी यह वॉटरप्रूफ हैंडसेट है।
कैमरे की बात करें तो फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर उम्मीद है कि सिंगल फुच चार्ज में पूरे दिन तक चल जाएगी। जैसा कि हमने बताया कि बैटरी रिमूवेबल है।
नोकिया सी02 में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है। हालांकि, नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है। कंपनी का वादा है कि फोन में दो साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।
नोकिया का नया स्मार्टफोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट करता है। हैंडसेट को माइक्रोयूएसबी कनेक्टर के साथ लॉन्च किया गया है। फिलहाल नोकिया सी02 की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी कीमत के बारे में जल्द जानकारी उपलब्ध कराएगी। फोन को 80 डॉलर (करीब 6,600 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।