Netflix Down: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix भारत और अमेरिका में हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया। Downdetector के मुताबिक, अमेरिका में 15000 से ज्यादा लोगों ने नेटफ्लिक्स के काम ना करने की शिकायत दर्ज कराई। 56 प्रतिशत लोगों को स्ट्रीमिंग से संबंधित समस्या हो रही थी, 35 प्रतिशत लोगं को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत हुई और करीब 10 प्रतिशत यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पा रहे थे।

न्यूयॉर्क, मिनेपोलिस, शिकागो और लॉस एंजेलिस समेत कई शहरों के हजारों यूजर्स ने नेटफ्लिक्स के काम ना करने की जानकारी दी।

वहीं भारत में नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में यूजर्स ने ऐप के काम ना करने की शिकायत दर्ज कराई। 79 प्रतिशत लोगों ने वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या बताई, वहीं 17 प्रतिशत का कहना था कि वेबसाइट काम नहीं कर रही थी जबकि 3 प्रतिशत ने सर्वर से जुड़ी कनेक्शन प्रॉब्लम होने की जानकारी दी। यह तकनीकी खामी भारतीय समयानुसार आज सुबह 6 बजे के आसपास शुरू हुई।

बच्चों के आधार से जुड़ी बड़ी खबर! UIDAI और BIT की नई साझेदारी, फ्री अपडेट करें बायोमेट्रिक डिटेल्स

हालांकि, खबर लिखे जाने के समय भारत में ऐप और वेबसाइट दोनों सामान्य रूप से काम करते दिख रहे हैं।

स्ट्रेंजर थिंग्स की रिलीज के साथ क्रैश हुआ Netflix

यह आउटेज स्ट्रेंजर थिंग्स के बहुप्रतीक्षित पांचवें सीजन के लॉन्च के साथ हुआ। स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 1 में चार एपिसोड हैं और आज इसे जारी किया गया। दूसरा वॉल्यूम क्रिसमस (25 दिसंबर) को रिलीज होगा और सीजन फिनाले न्यू ईयर ईव पर तय है।

आपके नाम पर चल रहा है फ्रॉड? DoT की नई गाइडलाइन्स, सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल दिला सकता है जेल!

यूजर्स का रिएक्शन

कई लोगों ने X (ट्विटर) पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की और अनुमान लगाया कि स्ट्रेंजर थिंग्स की रिलीज के कारण ही Netflix क्रैश हुआ। कंपनी ने क्रैश पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, Netflix और Netflix India अपने X अकाउंट्स पर शो का प्रमोशन जारी रखे हुए थे, क्लिप्स जारी कर रहे थे और रिलीज की घोषणा भी कर रहे थे।

एक यूज़र ने लिखा, “मैं 1 बजे तक जागता रहा और Netflix तुरंत बंद हो गया।” दूसरे ने कहा, “उन्होंने बैंडविड्थ ठीक की, फिर भी Netflix क्रैश हो गया।” एक तीसरे यूज़र ने पोस्ट किया, “Netflix के सर्वर डाउन हैं… स्ट्रेंजर थिंग्स के FINAL सीज़न में तो होना ही था।”

हाल ही में हुए आउटेज

बता दें कि कल ही भारत में Google Meet यूजर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और हजारों लोगों ने प्लेटफ़ॉर्म एक्सेस करने में समस्या की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर के डेटा में शिकायतों में अचानक उछाल दिखा, जो कुछ ही समय में 2,000 से ज्यादा रिपोर्टों तक पहुंच गया।

पिछले कुछ महीनों में कई बड़े आउटेज देखने को मिले हैं। इसी महीने की शुरुआत में, Cloudflare जो लाखों वेबसाइटों को साइबर हमलों से बचाने वाली अमेरिकी कंपनी है, उसमें एक बड़ा वैश्विक आउटेज हुआ, जिससे कई प्लेटफॉर्म्स पर एरर मैसेज दिखाई देने लगे।