नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत में अपने प्लान्स के लिए नई और कम कीमतों का ऐलान किया है। मोबाइल-ओनली प्लान (Mobile only Plan) इसके तहत अब 199 रुपए प्रति माह के बजाय 149 रुपए प्रति माह से शुरू हो रहा है। नए प्लान सभी ग्राहकों के लिए लागू होंगे। यह कदम देश में अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए नेटफ्लिक्स के प्रयासों का हिस्सा है, क्योंकि यह देश में सबसे महंगी स्ट्रीमिंग सेवा है।
नई प्राइस स्कीम के अंतर्गत नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान की कीमत अब 199 रुपए प्रति माह होगी। पहले इस प्लान की कीमत 499 रुपए प्रति माह थी। इस लिहाज से इसकी कीमत में काफी गिरावट है। स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत अब 499 रुपए प्रति माह होगी, जबकि पहले की कीमत 649 रुपए थी।
सबसे महंगा नेटफ्लिक्स प्लान जो कि प्रीमियम प्लान है, अब इसकी कीमत 649 रुपए प्रति माह होगी। पहले इस प्लान की कीमत 799 रुपए प्रति माह थी। नए प्लान्स के बारे में ध्यान रखने योग्य अन्य डिटेल्स यहां दिए गए हैं:

नेटफ्लिक्स के प्लान्स के दाम में बदलाव 14 दिसंबर से हुआ है और सभी सदस्यों के लिए यह अगली बिलिंग साइकिल से लागू होगा। नए सदस्य केवल नेटफ्लिक्स के लिए साइन अप कर सकते हैं और नई कीमतों पर स्कीम्स का सेलेक्शन कर सकते हैं। मोबाइल, बेसिक या स्टैंडर्ड प्लान पर नेटफ्लिक्स के सदस्यों के लिए, कंपनी उन्हें उस प्लान में अपग्रेड करेगी जो मौजूदा प्लान से एक टियर अधिक है। ऐसा उसी मासिक कीमत पर किया जाएगा, जो आप आज नेटफ्लिक्स के लिए भुगतान करते हैं। मतलब मोबाइल प्लान यूजर्स 199 रुपये प्रति माह पर बेसिक प्लान में अपग्रेड हो जाएंगे।
यूजर्स को उनके डिवाइस पर एक जानकारी मिलेगी, जहां वे योजना का उपयोग करने के लिए ‘अपग्रेड की पुष्टि करें’ चुन सकते हैं या अपनी इच्छानुसार कोई अन्य योजना चुन सकते हैं। कुल मिलाकर अलग-अलग प्लान में कीमतों में 18 से 60 फीसदी तक की कमी की गई है।
नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान अब 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। मोबाइल प्लान 480p रेजोल्यूशन के साथ मोबाइल या टैबलेट को सपोर्ट करता है। इस प्लान के साथ आप नेटफ्लिक्स को टीवी या कंप्यूटर पर एक्सेस नहीं कर सकते। हालांकि, अकाउंट को एक समय में केवल एक डिवाइस द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है।
199 रुपये प्रति माह की बेसिक स्कीम भी रेज्योल्यूशन को 480 पी तक सीमित कर देगी, लेकिन आप खाते को कंप्यूटर और टीवी पर भी एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन डिवाइस लिमिटेड एक पर ही रहता है।
नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत अब 499 रुपए प्रति माह है और यह एक ही समय में दो डिवाइस के लिए सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 1080p रेजोल्यूशन है। खाते को मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर और टैबलेट पर एक्सेस किया जा सकता है।
सबसे प्रीमियम नेटफ्लिक्स खाते की कीमत अब प्रति माह 649 रुपये है। यह 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है और एक ही समय में चार उपकरणों से ऐप तक पहुंचने की क्षमता रखता है। खास बात है कि कंटेंट को सभी चार उपकरणों पर देखा जा सकता है, जो एक मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी हैं।
एक ओर नेटफ्लिक्स ने कीमतों में कमी की है तो वहीं प्रतिद्वंद्वी कंपनी अमेजन ने अपनी अमेजन प्राइम सेवा के लिए कीमतों में इजाफा कर दिया है, जो यूजर्स को प्राइम वीडियो सेवा तक ऐक्सेस देती है। अमेजन प्राइम का दाम अब भारत में 1499 रुपए प्रति साल है, जबकि पहले की कीमत 999 रुपए प्रति साल थी।