Nepal Social Media Ban: नेपाल सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इसका कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ रजिस्टर नहीं करवा पाना है। मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 28 अगस्त से 7 दिन का समय दिया गया था। आइए जानते हैं नेपाल सरकार द्वारा बैन की गई 26 ऐप्स कौन-कौन सी है…

Apple Event 2025: कल शुरू होगा एप्पल का ‘Awe Dropping’ इवेंट; जानें कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

नेपाल सरकार ने इन सोशल मीडिया ऐप्स पर लगाया बैन

फेसबुक (Facebook)

– फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger)

– इंस्टाग्राम (Instagram)

यूट्यूब (YouTube)

– व्हाट्सएप (WhatsApp)

– एक्स (ट्विटर) (X)

– लिंक्डइन (LinkedIn)

– स्नैपचैट (Snapchat)

– रेडिट (Reddit)

– डिसकॉर्ड (Discord)

– पिनटेरेस्ट (Pinterest)

– सिग्नल (Signal)

– थ्रेड्स (Threads)

– वीचैट (WeChat)

– क्वोरा (Quora)

– टम्बलर (Tumblr)

– क्लबहाउस (Clubhouse)

– मैस्टोडॉन (Mastodon)

– रंबल (Rumble)

– मीवी (MeWe)

– वीके (VK)

– लाइन (Line)

– आईएमओ (IMO)

– जालो (Zalo)

– सोल (Soul)

– हैमरो पैट्रो (Hamro Patro)

Apple Event 2025: Apple Watch Series 11 से लेकर AirPods Pro 3 तक, क्या नया लेकर आ रहा है एप्पल?

क्या है सरकार का कहना?

सरकार की तरफ से कहा गया कि सरकार ने सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाली दो दर्जन कंपनियों को लगातार नोटिस भेजकर अपनी कंपनी को देश में रजिस्टर कराने की बात कही थी, लेकिन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया। इस वजह पर इन पर तुरंत बैन लगाया जा रहा है. मंत्रालय की तरफ से टेलीकॉम अथॉरिटीज को इन साइट्स को तब तक ब्लॉक रखने के आदेश दिए हैं, जब तक कंपनी खुद को नेपाल में रजिस्टर नहीं करवा लेतीं।

सोशल मीडिया बैन पर नेपाल में प्रदर्शन

नेपाल में आज सोशल मीडिया पर बैन, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी के खिलाफ युवाओं ने कई शहरों में प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ यह Gen-Z रिवोल्यूशन शुरू हुआ है। इस दौरान प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। विरोध को देखते हुए काठमांडू के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।