साल 2024 का आगाज हो चुका है। नए साल के मौके पर दुनियाभर में लोग सेलिब्रेशन और पार्टी करते हैं। डांस, पार्टी और खाने के अलावा न्यू ईयर के मौके पर एक-दूसरे को गिफ्ट्स देने का भी रिवाज है। कई लोग नए साल पर खुद को और बेहतर बनाने के लिए नए रेजॉलूशंस भी लेते हैं। कई लोग खुद से वादा करते हैं कि वह अपनी पुरानी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। बच्चों से लेकर बड़े लोग तक न्यू ईयर के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल के चलते लोग मैसेजेज भेजकर भी अपने दोस्तों और करीबी लोगों को नए साल के शुभकामना संदेश भेजते हैं।

Happy New Year 2024 Wishes Images, Shayari, Messages Live: अपनों के दिल पर चलाना है जादू तो जरूर भेजें न्यू ईयर की ऐसी शुभकामनाएं

New Year 2024 के मौके पर आप व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स को इमेज, शायरी, कोट्स, संदेश या मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं।

नए साल के शुभकामना संदेश

  1. 1.हमेशा मेहरबान रहे…
    नया साल आया बनकर उजाला,
    खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
    हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
    हैप्पी न्यू ईयर 2024

2.भूल जाओ बीते हुए कल को…
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को।
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं

3.सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार…
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

4.नव वर्ष की शुभकामनाएं…
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

5.चमकती रहे आपकी जिंदगी…
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

6. भूल जाओ बीते हुए कल को…
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को।
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं

WhatsApp, Instagram और Facebook पर आप इन Happy New Year Images के साथ दे सकते हैं नए साल की शुभकामनाएं:

Happy new year 2024
new year 2024
Happy new year 2024 wishes
happy new year 2024 images wish

Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes: कोट्स, शायरी

  1. 1.कोई दुःख ना हो
    कोई गम न हो,
    कोई आंख कभी भी
    किसी की नम न हो!
    कोई दिल किसी का न तोड़े,
    कोई साथ किसी का ना छोड़े!
    बस प्यार का दरिया बहता हो,
    कि काश 2021 ऐसा हो..!!

2.भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं

3.काश 2024 ऐसा हो..
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!

4. बढ़ नए पथ की ओर…
सूरज है उग आया,

संग अपने रोशनी लाया।

अब अपनी हिम्मत को बटोर,

बढ़ नए पथ की ओर,

एक नया जहां बनाना है।

एक नया मंजर पाना है,

नया दिन है नया सवेरा है।

अब तुझे कुछ कर दिखाना है

5.

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो…
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,

रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,

सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो…