रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) एक नया प्लान लेकर आई है। कंपनी ने इसे “सेलीब्रेशन ऑफर” नाम दिया है, जो कि नया प्रीपेड प्लान है। माना जा रहा है कि यह असल अधिक इंटरनेट डेटा वाले लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है।

यह वार्षिक प्लान 2999 रुपए का है। इसमें हर रोज यूजर को 2.5GB डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही असीमित कॉलिंग भी मिलेगी। यह पैक 365 दिन की वैधता के साथ आती है। सामान्य डेटा लाभों के अलावा प्लान जियो मार्ट (JioMart) और बाकी जियो सेवाओं पर छूट देता है।

“टेलीकॉमटॉक” की ओर से सबसे पहले देखे गए रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान को वेबसाइट पर “20% JioMart Maha Cashback” ऑफर के तहत लिस्ट किया गया। मतलब अगर कस्टमर इस स्कीम का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें जियो मार्ट से आइटम खरीदने पर 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। कैशबैक जियो मार्ट वॉलेट में जमा किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आगे की खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है। छूट के अलावा यूजर्स को जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema), जियो सिक्योरिटी (JioSecurity) और जियो क्लाउड (JioCloud) सहित चार जियो एप्लिकेशन की मुफ्त सदस्यता भी मिलेगी।

जियो मौजूदा समय में विभिन्न बेनेफिट्स (लाभ) के साथ दो अन्य सालाना योजनाएं भी दे रहा है। जियो का सुपर वैल्यू प्लान है, जिसकी कीमत 2879 रुपए है और दूसरी वार्षिक योजना की कीमत 3119 रुपए है। 2879 योजना में प्रतिदिन 2GB डेटा, असीमित कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और चार जियो ऐप्स के लिए मुफ्त मेंबरशिप मिलती है। इनमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड हैं। योजना में प्रति दिन 100 एसएमएस भी हैं।

3119 रुपए के प्रीपेड प्लान में हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड सहित चार जियो ऐप्स की मुफ्त सदस्यता मिलती है। योजना में प्रति दिन 100 एसएमएस भी शामिल हैं। हालांकि, यह योजना 10GB के अतिरिक्त डेटा लाभों के साथ आती है और ग्राहक डिजनी (Disney) + हॉटस्टार (Hotstar) की सदस्यता भी निःशुल्क लेंगे।