मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो 1999 रुपये में एक बेस्ड ऑफर दे रही है। इस कीमत में एक 4G स्मार्टफोन मिलेगा। साथ ही दो साल के लिए देशभर कहीं भी अनिलिमिटेड कॉल कर सकेंगे और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइये जानते हैं इस फोन के बारे में और प्लान के बारे में।

भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो ढेरों एंड्रॉयड स्मार्टफोन मौजूद हैं, उसके बावजूद भी फीचर फोन की लोकप्रियता किसी छिपी नहीं है। इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए रिलायंस जियो ने अपना फीचर फोन पेश किया और वह काफी लोकप्रिय भी है। रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज प्लान्स और ऑफर के बारे में जानने के लिये यहां क्लिक करें।

Reliance jiophone के स्पेसिफिकेशन और कैमरा

रिलायंस जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है, जो एक क्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह एक 4G कनेक्टिविटी वाला फोन है। इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब को चलाया जा सकता है। यह फोन 512 एमबी रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Reliance jiophone में दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज

रिलायंस जियो फोन को 1,999 रुपये में खरीदते हैं तो इसमें दो साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इस कीमत के अंदर 2 साल तक अनिलिमिटेड कॉल, दो साल के लिए 48 जीबी इंटरनेट डाटा और एसएमएस मिलेंगे। इसके साथ ही 1499 रुपये खर्च करके भी जियो फोन ले सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको सिर्फ एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉल वा डाटा मिलेगा।

75 रुपये का है एक महीने का रिचार्ज

रिलायंस जियो फोन का रिचार्ज प्लान 75 रुपये का है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को प्रतिदिन 0.1जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें इसमें रोजोना 50 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioNews, jioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

125 रुपये का रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो का 125 रुपये का भी रिचार्ज प्लान है। इसमें ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, जिन यूजर्स को 75 रुपये के रिचार्ज में मिलने वाला डाटा कम पड़ता है तो वे 125 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी और प्रतिदिन 0.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। पूरे महीने में 14जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64केबीपीएस हो जाती है। इस प्लान में रोजाना 300 मैसेज भी हैं।