रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) की प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो जाता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास और सस्ते डाटा पैक के बारे में। शुरुआती कीमत 11 रुपये है।
कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है और ज्यादातर लोग ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही रहकर बिता रहे हैं। ऐसे में फोन भी खूब इस्तेमाल हो रहा है, जिससे इंटरनेट की खपत अधिक हो रही है। कई बार हमारे इंटरनेट डाटा की एक दिन की सीमा समाप्त हो जाती है। लेकिन डाटा पैक खत्म होने के बाद कोई जरूरी काम करना हो तब क्या करेंगे। ऐसी ही परेशानी से बचाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ते डाटा पैक के बारे में।
रिलायंस जियो के सबसे सस्ते डाटा प्लान
मुकेश अंबनी के मालिकाना वाली कंपनी रिलायंस जियो 11 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान देता है, जिसमें 1 जीबी डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी आपके प्लान की साथ रहती है। इसके अलावा एक 21 रुपये का प्लान है, जिसमें कुल 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी भी आपके मौजूदा प्लान के साथ रहती है। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो के जानें सभी रिचार्ज प्लान और ऑफर्स
एयरटेल का सबसे सस्ता डाटा प्लान
एयरटेल का सबसे सस्ता डाटा 48 रुपये का है, जिसमें कुल 3 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहती है। इस डाटा के खत्म होने के बाद प्रति एमबी 50 पैसे खर्च करने पड़ते हैं। एयरटेल की वेबसाइट पर दूसरा डाटा पैक 401 रुपये का है, जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन और कुल 30 जीबी डाटा मिलता है। डाटा की वैलिडिली 28 दिन की है, जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्लान साल भर तक चलेगा।
वोडाफोन आइडिया (Vi) के सबसे सस्ते डाटा प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) के सबसे सस्ते डाटा प्लान की कीमत 16 रुपये है और इसमें कुल 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जिसकी वेलिडिटी 24 घंटे की होती है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन 48 रुपये का है, जिसमें 3 जीबी डाटा मिलता है। इसमें कोई टॉक टाइम और कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इन्हें भी पढ़ेंः 5000 रुपये से कम में पाएं ये 4 सस्ते फोन