Motorola ने ऐलान किया था कि कंपनी 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है। 200MP रियर कैमरे वाले इस Motorola Smartphone को जुलाई यानी अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। लेनोवो के जनरल मैनेजर ने आने वाले हैंडसेट की कैमरा परफॉर्मेंस से जुड़ा टीजर जारी किया है। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला के इस आने वाले हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 125W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अडेप्टर से जुड़ी जानकारी साझा की थी।
लेनोवो के मोबाइल फोन बिजनस के जनरल मैनेजर शेन जिन ने गुरुवार को एक वीबो पोस्ट में कहा, ‘नए फोन से ली गई तस्वीरों ने मुझे खासा चौंका दिया।’ वीबो के मुताबिक, जिन की पिछली कई पोस्ट में ‘Motorola phone’ नाम से डिवाइस का जिक्र था, इससे पहले वह Moto Edge X30 का जिक्र कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने स्मार्टफोन से ली गई कोई फोटो शेयर नहीं की है और ना ही इस बात का जिक्र किया है कि वह 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले हैंडसेट की कैमरा परफॉर्मेंस की बात कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही मोटोरोला ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जानकारी दी थी जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। कंपनी ने खुलासा किया था कि फोन जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2021 में आया Samsung ISOCELL HP1 sensor दिया जा सकता है।
मोटोरोला ने अभी तक आने वाले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में पता चला था कि 200 मेगापिक्सल वाले मोटोरोला फोन को Frontier नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.67 इंच ओलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरे दिए जाएंगे। फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में होल-पंच कटआउट और कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
मोटोरोला के आने वाले फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 5G प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी जा सकती हैं। हैंडसेट में 125W फास्ट चार्जिंग होने की भी खबरें हैं। मोटो का यह फोन 4500mAh बैटरी के साथ आ सकता है।