आज हम उस दौर में हैं जहां स्मार्टफोन्स का मार्केट पर कब्जा है। लेकिन ट्रेडिशनल फीचर फोन्स अभी भी मांग में बने हुए हैं। इसकी वजह है कि अभी भी बहुत सारे लोग स्मार्टफोन्स नहीं खरीद सकते और सस्ते होने के चलते फीचर फोन आसानी से उनकी पॉकेट में फिट हो जाते हैं। इसके अलावा कई लोग सेकंडरी फोन के तौर पर भी सेल्युलर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में Nokia, Moto और Lava, itel जैसी कंपनियां अभी भी फीचर फोन बना रही हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 2000 रुपये से कम में आने वाले फीचर फोन्स के बारे में जिन्हें आप पसंद कर सकते हैं।
Nokia 105 Single SIM: 1,299 रुपये
नोकिया 105 सिंगल सिम फोन की कीमत 1,299 रुपये है। फोन की खरीद पर 1,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। इस फोन में 2000 तक कॉन्टैक्ट और 500 एसएमएस तक सेव किए जा सकते हैं। इस फोन में Series 30+ प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
Lava A5: 1,384 रुपये
लावा के इस फोन पर 1,300 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। इस फीचर फोन में 0.3 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 240 x 320 पिक्सल है। इस फोन में 24एमबी स्टोरेज है। हालांकि, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। लावा के इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है।
Motorola a10: 1,299 रुपये
मोटोरोला ए10 की कीमत 1,299 रुपये है। इस फोन पर 1,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। मोटो के इस फीचर फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसे पावर देने के लिए 1750mAh की बैटरी दी गई है। मोटोरोला के फोन पर 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी है। मोटो का यह फोन 6 भारतीय भाषाओं के इनपुट ऑप्शन के साथ आता है। इसमें वायरलेस एफएम की सुविधा मिलती है।
Itel Ace: 849 रुपये
आईटेल ऐस फोन को ऐमजॉन से खरीदने पर 800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा। आईटेल के इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन है। इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है। वाइब्रेशन मोड भी फोन में मिलता है। इसके अलावा इस फीचर फोन में 8 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट है। हैंडसेट का वजन 69 ग्राम है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
Lava FLIP: 16,99 रुपये
लावा के इस फोन पर 1,600 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। यह फोन ब्लू और रेड कलर में आता है। स्टोरोज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी तीन दिन तक चल जाएगी। इस फीचर फोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए हैँ। फोन में बेसिक कैमरा भी मिलता है। फोन में 1200mAh की बैटरी मिलती है। फोन का वजन 96 ग्राम है।