Moto G14 launch: Motorola ने भारत में अपने मोटो जी14 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आने वाले Moto G14 के लिए लैंडिंग पेज बना दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन को देश में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, मोटो जी14 की माइक्रोसाइट से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। आने वालो मोटो जी14 में 6. इंच डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलेंगे। आपको बताते हैं Motorola के इस अपकमिंग फोन के बारे में विस्तार से…

Moto G14 लॉन्च डिटेल

फ्लिपकार्ट पर बने Moto G14 पेज से पुष्टि होती है कि मोटो जी14 स्मार्टफोन 1 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाला मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी के मोटो जी13 का अपग्रेड वेरियंट होगा। मोटो जी13 स्मार्टफोन को इसी साल (जुलाई 2023) में लॉन्च किया गया है।

आने वाले मोटो जी14 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस को ऑक्टा-कोर Unicoc T616 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट में 1 टीबी तक स्टोरेज एक्सपेंशन के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।

बात करें सॉफ्टवेयर की तो डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा। Moto G14 को ऐंड्रॉयड 14 और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट भी मिलेंगे। मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में नाइट विजन और मैक्रो विजन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मोटो के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को लेकर दावा है कि इससे 34 घंटे तक का टॉक टाइम, 94 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

मोटोरोला के इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस में वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। फ्लिपकार्ट पर एक जारी एक टीजर इमेज से यह पुष्टि होती है कि हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

फोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में और जानकारी 1 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट में मिलेगी।