Motorola Moto G23 and Moto G13 Price: Motorola ने अपने दो नए बजट स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Moto G23 और Moto G13 स्मार्टफोन गो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों मोटोरोला फोन के बारे में कई दिनों से लगातार रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। मोटो जी23 और मोटो जी13 में एकजैसी डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और कैमरे दिए गए हैं। मोटो के इन दोनों फोन को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है और इनका रियर पैनल प्लास्टिक बॉडी के साथा आता है। जानें नए मोटो जी23 और मोटो जी13 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Moto G23, Moto G13 Price
मोटो जी13 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट की कीमत 179 यूरो (करीब 15,900 रुपये) है। फोन को मैट चारकोल, ब्लू लैवेंडर और रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है।
मोटो जी23 को 4 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 199 यूरो (करीब 17,600 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं है। फोन मैट चारकोल, पर्ल व्हाइट और स्टील ब्लू कलर में आता है।
Moto G23, Moto G13 Specifications
जैसा कि हमने बताया, दोनों मोटोरोला फोन में एकजैसी डिस्प्ले, बैटरी क्षमता, रियर कैमरा सेटअप और प्रोसेसर दिया गया है। मोटो जी23 और मोटो जी13 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले है और स्क्रीन पर बीच में होल-पंच कटआउट दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह एचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करता है। दोनों फोन में डिस्प्ले के नीचे की तरफ चौड़ी चिन मिलती है।
मोटोरोला के इन दोनों डिवाइस में मडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। इन हैडंसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन में सबसे बड़ा फर्क चार्जिंग सपोर्ट का है। मोटो G13 स्मार्टफोन 20W जबकि G23 स्मार्टफोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
मोटोरोला के ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं जिन पर My UX स्किन मिलती है। Moto G23 और Moto G13 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं।
मोटो जी23 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि मोटो जी13 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इन डिवाइस को जल्द ही यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद लैटिन अमेरिका और एशिया में इन फोन की बिक्री शुरू होगी। फिलहाल भारत में इन मोटोरोला डिवाइस के लॉन्च को लेकर किसी तारीख का पता नहीं चला है।
Moto G53 5G, Moto G73 5G Launched
बता दें कि मोटोरोला ने दो नए 5G स्मार्टफोन मोटो जी53 5जी और मोटो जी73 5जी भी लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। (विस्तार से पढ़ें पूरी स्टोरी)