Moto G73 5G and Moto G53 5G Price: Motorola ने आखिरकार अपनी G-Series में नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Moto g53 5G और Moto G73 5G से पर्दा उठा दिया है। दोनों स्मार्टफोन में मोटो जी73 5जी ज्यादा प्रीमियम है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ आता है। जबकि मोटो जी53 5जी को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इन दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हम आपको बता रहे हैं इन दोनों मोटो स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Moto G73 5G Price
मोटो जी73 5जी स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस की कीमत 299 यूरो (करीब 26,500 रुपये) रखी गई है। यह फोन लूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर में मिलेगा।
Moto G53 5G Price
मोटो जी53 5जी को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 249 यूरो (करीब 22,100 रुपये) में मिलेगा। डिवाइस को इंक ब्लू, आर्कटिक सिल्वर और पेल पिंक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto G73 5G Specifications
मोटो जी73 5जी में 6.5 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन की स्क्रीन पर बीच में होल-पंच कटआउट दिया गया है। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। यह स्मार्टफोन AI फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। डिवाइस का वज़न 181 ग्राम और डाइमेंशन 161.42 x 73.84 x 8.29 मिलीमीटर है। डिवाइस में ड्यूल स्पीकर्स और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। मोटो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है।
मोटो जी73 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है जो ऑटो फोकस सपोर्ट करता है और इसके साथ मैक्रो इमेज भी क्लिक की जा सकती है।
Moto G53 5G Specifications
मोटो जी53 5जी में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.47 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Moto G53 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अलनॉक सपोर्ट दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। डिवाइस का वज़न करीब 183 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.7 x 74.66 x 8.19 मिलीमीटर है।
कैमरे की बात करें तो मोटोरोला मोटो जी53 5जी में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 8 मगेापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।