Moto G13 india Price leaked: मोटो जी13 स्मार्टफोन को मोटोरोला ने Moto G23 के साथ लॉन्च किया था। Motorola के बजट हैंडसेट Moto G13 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX इंटरफेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो जी13 में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। बता दें कि फोन को पहले ही चुनिंदा यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है और जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब एक नई रिपोर्ट में मोटोरोला के इस आने वाले फोन की कीमत का खुलासा हुआ है।
Moto G13 price in India
91Mobileshindi की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो जी13 स्मार्टफोन को देश में 12000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडसेट को मार्च 2023 में ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
मोटो जी13 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 179.99 यूरो (करीब 16,000 रुपये) है। यह हैंडसेट 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है।
Moto G13 specifications
मोटो जी13 के ग्लोबल वेरियंट में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और 400nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। Motorola डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-G52 MC2 GPU दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड मोटोराला के MyUX इंटरफेस के साथ आता है।
Moto G13 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 10W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन में ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और ड्यूल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है।
Moto G series के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। मोटो जी13 में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो डिस्प्ले पर बीच में दिए गए होल-पंच कटआउट में मौजूद है। मोटो जी13 का वज़न 182.45 ग्राम और डाइमेंशन 162.7mm x 74.66mm x 8.19mm है।