Moto G 5G Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने इस महीने के शुरुआत में अपने Latest Smartphone मोटो जी 5जी को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है और आज इस अर्फोडेबल 5G Smartphone की पहली Flipkart Sale है। Moto G 5G की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो ये मोटोरोला ब्रांड का पहला ऐसा फोन है जो स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ उतारा गया है।

बता दें कि फोन डस्ट प्रोटेक्शन के लिए फोन IP52 सर्टिफाइड भी है। Flipkart पर सेल शुरू होने से पहले आइए आपको Motorola ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Moto G 5G Specification

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले मोटो जी 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है।

बैटरी: 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: इस Motorola Smartphone में स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस आदि फीचर्स शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2।

Moto G 5G Price in India

फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, वॉल्कैनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर। मोटो जी 5जी के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 20,999 रुपये है। जैसा कि हमने आपको बताया ग्राहक इस Motorola Mobile फोन को Flipkart से खरीद सकेंगे।

Flipkart Offers

मोटो जी 5जी के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड (ईएमआई) ट्रांजेक्शन (न्यूनतम 17,849 रुपये) पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Tips & Tricks: ऐसे बचा सकते हैं WhatsApp यूज करते हुए अपना मोबाइल डेटा, आजमाइए ये टिप्स

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ग्राहकों की सहूलियत के लिए 2,334 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी।

 Flipkart Offers

Flipkart Offers: मिलेंगे Moto G 5G के साथ ये शानदार ऑफर्स (फोटो- फ्लिपकार्ट)

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 166x76x10 मिलीमीटर और वज़न 212 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 2021 में आएंगे ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट